भारत-म्यांमार सीमा पर सुबह करीब 4:35 बजे भूकंप आया. भूकंप के झटके उत्तर-पूर्व भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. (सभी तस्वीरें- सुजय शुक्ला)
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई. भूकंप की वजह से मणिपुर में अब तक छह लोगों की मौत की मौत हो गई और करीब 100 लोगों के घायल होने की खबर है.
असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल, बिहार, झारखंड समेत 11 राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से बात की और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी.
भारत-म्यांमार सीमा पर भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गई. पूरे इंफाल की बिजली काट दी गई है.
भूकंप का केंद्र इंफाल से 33 किमी दूर और गहराई 35.0 किमी नीचे मापी गई.
उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नाबाम तुकी से भी फोन पर बात की. इसके साथ ही पीएम ने गृह मंत्री से भी बात की. मोदी ने ट्विटर पर लिखा- 'राजनाथ जी से बात की. वह असम में ही हैं. स्थिति के बारे में उनसे चर्चा की. वह हालात पर नजर बनाए हैं.'
गृह मंत्री ने कहा कि वह सभी प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं. असम के सीएम से बात नहीं हो पाई. उन्होंने वहां के मुख्य सचिव से बात की है.
भूकंप प्रभावित असम में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम रवाना की है.
NDRF की दो टीमें भूकंप प्रभावित गुवाहाटी में मोर्चा संभाल रही हैं. कई जगहों पर फंसे लोगों को एयरलिफ्ट कराया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटकों से इंफाल में एक छह मंजिला इमारत ढह गई. इमारत गिरने से काफी नुकसान हुआ है.
भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव का कार्य तेज कर दिया गया है.