सुशांत सिंह राजपूत 21 जनवरी को 31 साल के हो गए. सुशांत ने अपना बर्थडे कृति सैनन, प्रीति जिंटा, हुमा कुरैशी और हर्षवर्द्धन कपूर के साथ अपने घर में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.
सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड कृति पर्पल गाउन में पार्टी में पहुंची थीं. सुशांत और कृति की इस साल 'राब्ता' आने वाली है.
प्रीति जिंटा ने पार्टी के लिए ट्रेडिनशल कपड़े को चुना.
'क्वीन' के डायरेक्टर विशाल बहल के साथ हर्षवर्द्धन कपूर.
सुशांत ने 2016 में 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' हिट फिल्म दी थी. फिलहाल वो 'चंदा मामा दूर के' लिए बोइंग विमान उड़ाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं.