बॉलीवुड में सभी त्यौहारों की तरह ईद का मौका भी बेहद खास होता है. हर साल ईद पर बॉलीवुड के तीनों खान्स सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का ईद सेलिब्रेशन लोगों के लिए चर्चा का टॉपिक रहता है. फैंस इस दिन अपने चहेते सितारों से मिलने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से इसमें खलल पड़ गया है. तो निराश ना हों, आइए उनके पिछले ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरों को देख यादें ताजा करें.
पिछले साल ईद पर सलमान खान ने अपनी मां सलमा और सलीम खान के साथ फैंस को ईद की मुबारकबाद दी थी. सलमान ऑफ व्हाइट कलर के पठानी सूट में नजर आए थे.
वे अपने परिवार संग गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. अपने अपार्टमेंट की बालकनी से उन्होंने फैंस को ईद की बधाई दी थी. लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण सलमान पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में हैं.
यहां परिवार के बाकी लोग तो हैं लेकिन उनके पिता सलीम खान उनके साथ नहीं हैं. वे गैलेक्सी अपार्टमेंट में रह रहे हैं. ऐसे में सलमान की ईद थोड़ी अलग हो सकती है.
इससे पहले भी ईद के मौके पर उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा ने पार्टी दी थी. जहां इंडस्ट्री के सभी स्टार्स एक साथ नजर आए थे. सेलेब्स के अलावा सलमान के रिश्तेदार भी इसमें शामिल थे.
शाहरुख खान की ईद भी खास होती है. वे हर साल इस स्पेशल दिन में अपने घर मन्नत के टेरेस से फैंस को ईद का सलाम देते हैं. पिछले साल उनके साथ बेटे अबराम भी नजर आए थे.
अबराम को गोद में लिए शाहरुख ने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी थी. वहीं उनके साथ अमेरिकन टीवी होस्ट डेविड लेटरमैन भी थे.
इन दोनों खान्स के अलावा एक्टर आमिर खान की ईद सेलिब्रेशन भी खास होती है. ईद पार्टी में उनके संग उनकी पत्नी किरण राव और दंगल की को-स्टार्स सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख.
इस तस्वीर में आमिर अपनी मां संग हैं. यूं तो आमिर का परिवार कभी भी कैमरे
के सामने नहीं आया, लेकिन ईद के खास मौके पर वे भी नजर आए.
(Photos: Yogen Shah)