scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिल्मों से लेकर वेबसीरीज तक, कई बार दिखी है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की स्टोरी

फिल्मों से लेकर वेबसीरीज तक, कई बार दिखी है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की स्टोरी
  • 1/7
एकता कपूर की वेब सीरीज कहने को हमसफर हैं का तीसरा सीजन 6 जून को रिलीज हो रहा है. वेब सीरीज में रोनित रॉय, मोना सिंह और गुरदीप कोहली मुख्य रोल में हैं. वेब सीरीज को लेकर काफी बज बना हुआ है. वेब सीरीज एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में और टीवी शोज हैं जहां एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखा है. आइए बात करते हैं उन बॉलीवुड फिल्मों की जहां एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर देखने को मिला.

फिल्मों से लेकर वेबसीरीज तक, कई बार दिखी है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की स्टोरी
  • 2/7
गृह प्रवेश

इस फिल्म में सारिका, संजीव कुमार और शर्मिला टैगोर मुख्य भूमिकाओं थे. फिल्म में संजीव (अमर) और शर्मिला (मानसी) पति पत्ती ने रोल में थे और सारिका (सपना) संजीव की गर्लफ्रेंड के रोल में थीं. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. मूवी में दिखाया जाता है कि कैसे अमर शादीशुदा होते हुए सपना के प्यार में पड़ जाता है और मानसी से तलाक मांगता है. लेकिन फिल्म के अंत में अमर को अपनी गलती का एहसास हो जाता है और वो मानसी के पास वापस आ जाता है.
फिल्मों से लेकर वेबसीरीज तक, कई बार दिखी है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की स्टोरी
  • 3/7
अस्तित्व
इस फिल्म में तब्बू और मोहनीश बहल मुख्य किरदारों में थे. फिल्म में दिखाया गया कि कैसे पति की बेरूखी और अकेलेपन से परेशान एक महिला को किसी और से प्यार हो जाता है.
Advertisement
फिल्मों से लेकर वेबसीरीज तक, कई बार दिखी है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की स्टोरी
  • 4/7
हमारी अधूरी कहानी
इस फिल्म में विद्या बालन और इमरान हाशमी लीड रोल में थे. विद्या बालन अफनी शादीशुदा जिंदगी में काफी दिक्कतों का सामना कर रही थी, तभी उनकी जिंदगी में इमरान हाशमी की एंट्री हुई. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अलग-अलगा हालातों में दो लोग करीब आते हैं और प्यार में पड़ जाते हैं.
फिल्मों से लेकर वेबसीरीज तक, कई बार दिखी है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की स्टोरी
  • 5/7
लिबास
इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, राज बब्बर अनु कपूर जैसे स्टार्स थे. फिल्म को गुलजार ने डायरेक्ट किया था. ये मूवी में भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड थी.
फिल्मों से लेकर वेबसीरीज तक, कई बार दिखी है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की स्टोरी
  • 6/7
पति पत्नी और वो
संजीव कुमार की फिल्म गृह प्रवेश के अलावा पत्नी पत्नी और वो में भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर देखने को मिला था. फिल्म में संजीव कुमार (रंजीत चड्ढा), विद्या सिन्हा (शारदा चड्ढा) और रंजीता कौर (निर्मला देशपांडे) थी. रंजीत और शारदा पति पत्नी के रोल में थे. फिल्म में रंजीत का निर्मला संग अफेयर दिखाया गया. लेकिन लास्ट में निर्मला और शारदा दोनों मिलकर रंजीत को उसकी गलती का एहसास दिलाती हैं.

2019 में भी इसी नाम से फिल्म आई. फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे मुख्य रोल में थे. इस फिल्म में भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर देखने को मिला.
फिल्मों से लेकर वेबसीरीज तक, कई बार दिखी है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की स्टोरी
  • 7/7
अर्थ
इस फिल्म में शबाना आजमी, स्मिता पाटिल, कुलभूषण खरबंदा और राज किरण अहम रोल में थे. फिल्म में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से बर्बाद होती जिंदगियों की कहानी को दिखाया गया था.
Advertisement
Advertisement