scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नन्हे बेटे को गले से लगाए दिखीं एकता कौल, पति सुमीत ने बताया शानदार मां

नन्हे बेटे को गले से लगाए दिखीं एकता कौल, पति सुमीत ने बताया शानदार मां
  • 1/10
टीवी कपल एकता कौल और सुमीत व्यास पैरेंट्स बनकर काफी खुश और एक्साइटेड हैं. 4 जून 2020 को एकता ने बेटे को जन्म दिया था. कपल ने बेटे का नाम वेद व्यास रखा है.
नन्हे बेटे को गले से लगाए दिखीं एकता कौल, पति सुमीत ने बताया शानदार मां
  • 2/10
सुमीत ने इंस्टा पर पत्नी एकता की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपने बेटे को गले से लगाए हुए हैं. ये फोटो काफी क्यूट है.

नन्हे बेटे को गले से लगाए दिखीं एकता कौल, पति सुमीत ने बताया शानदार मां
  • 3/10
हालांकि इस तस्वीर में उनके बेटे का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. तस्वीर को देख मां-बेटे की बॉन्डिंग का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है. एकता बेटे को गले से लगाकर उसे प्यार कर रही हैं.
Advertisement
नन्हे बेटे को गले से लगाए दिखीं एकता कौल, पति सुमीत ने बताया शानदार मां
  • 4/10

ये फोटो शेयर करते हुए सुमीत व्यास ने प्यारा सा नोट लिखा है. उन्होंने अपनी पत्नी को एकता मां का टैग भी दिया है. सुमीत का ये पोस्ट काफी पसंद किया जा रहा है.
नन्हे बेटे को गले से लगाए दिखीं एकता कौल, पति सुमीत ने बताया शानदार मां
  • 5/10
पोस्ट में सुमीत ने लिखा- कभी नहीं सोचना कि मैं कोई क्रेडिट लूंगा, अगर हमारा बच्चा शानदार निकला तो. मुझे उम्मीद है वो शानदार होगा क्योंकि तुम एक शानदार मां हो. वे अभी से एक टीम है और मैं उनके डेली रुटीन में एक कॉमिक रिलीफ.
नन्हे बेटे को गले से लगाए दिखीं एकता कौल, पति सुमीत ने बताया शानदार मां
  • 6/10
इससे पहले एकता ने बेटे की एक क्यूट फोटो शेयर की थी. जिसमें उनका नन्हा बेटा उनकी गोद में सो रहा था. हालांकि इस फोटो में भी उनके बेटे का चेहरा नजर नहीं आया था.

नन्हे बेटे को गले से लगाए दिखीं एकता कौल, पति सुमीत ने बताया शानदार मां
  • 7/10
सुमीत जहां एकता को शानदार मां बता रहे हैं. वहीं कुछ दिनों पहले एकता ने सुमीत को नंबर वन डैड बताया था. एकता ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें सुमीत बेटे संग सोते नजर आए थे.
नन्हे बेटे को गले से लगाए दिखीं एकता कौल, पति सुमीत ने बताया शानदार मां
  • 8/10

एकता और सुमीत टीवी वर्ल्ड के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. उनकी साथ में कई तस्वीरें वायरल हैं.
नन्हे बेटे को गले से लगाए दिखीं एकता कौल, पति सुमीत ने बताया शानदार मां
  • 9/10
एकता और सुमीत जबरदस्त केमिस्ट्री शेयर करते हैं. दोनों ने साल 2018 में शादी की थी. मां बनने के बाद एकता की खुशी का ठिकाना नहीं है. लॉकडाउन की वजह से उनकी वर्चुअल गोदभराई हुई थी.

Advertisement
नन्हे बेटे को गले से लगाए दिखीं एकता कौल, पति सुमीत ने बताया शानदार मां
  • 10/10
PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement