बेटे वेद को जन्म देने के बाद एकता कौल की जिंदगी बिल्कुल बदल गई है. अब वे अपने मदरहुड को तो एन्जॉय कर भी रही हैं, साथ ही बेटे से जुड़ी छोटी-छोटी बातों को संजो कर रख रही हैं. अब एकता ने बेटे संग एक बेहद क्यूट फोटो शेयर किया है.
एकता कौल ने एक क्यूट फोटो शेयर कर दिखाया कि कैसे उनका नन्हा सा राजकुमार उनकी गोद में सो रहा है. एकता ने इस फोटो को शेयर करते हुए 'Sleepy' लिखा स्टीकर भी लगाया.
एकता कौल और उनके पति सुमीत व्यास ने इस महीने की शुरुआत में अपने बेटे वेद का दुनिया में स्वागत किया था. सुमीत ने इस बारे में पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- लड़का हुआ है. उसे वेद कहकर बुलाया जाएगा. मम्मी और डैडी हर सेकेंड में बच्चे को प्यार कर रहे हैं. ये गुडन्यूज शेयर करते ही सुमीत और एकता को सोशल मीडिया पर बधाईयां मिल रही हैं.
डिलीवरी के बाद एकता कौल अपना खास ख्याल रख रही है. यहां तक कि उन्हें जो पसंद नहीं है वो उस सब्जी और फल को भी खा रही हैं. हाल ही में सुमीत व्यास ने एकता का टमाटर खाते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एकता रो रही थी. सुमीत ने बताया था कि एकता को टमाटर से नफरत है.
एकता की प्रेग्नेंसी की बात करें तो इसके दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं. लॉकडाउन की वजह से एकता कौल की वर्चुअल गोदभराई हुई थी. एकता ने गोद भराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
एकता और सुमीत की शादी साल 2018 में हुई थी. दोनों की जोड़ी फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है. इन दोनों की मस्ती भी फैन्स को खूब पसंद है.