बॉलीवुड में निर्माता पूजा भट्ट ने अपने काम से अलग जगह बना ली है और यही वजह है कि वह सुर्खियों में भी रहती हैं. पूजा ही अपनी फिल्म 'जिस्म-2' के जरिए पॉर्न स्टार सनी लियोन को भारत ले कर आई और बॉलीवुड में उसे एक नई पहचान दिलाई. वहीं अब वह एक नई अदाकारा इलेना शेव को अपनी नई फिल्म 'बैड' के लिए लेकर आ रही हैं.
फिल्म 'बैड' का निर्देशन प्रवल रमन कर रहे हैं. यह फिल्म अभी से भारत और विदेशों में सुर्खियां बटोर रही है. इलेना अपनी पहली फिल्म 'बैड' में रणदीप हुडा के साथ रोमांस करेगी.
इलेना अपनी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं और कहती हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत मजा आया. इसमें इलेना एक खूबसूरत लड़की का किरदार निभा रही है, जो कि रणदीप हुडा को अपने हॉट लुक्स से रिझाती है.
इलेना ने कहा, 'रणदीप बहुत अच्छे और हैंडसम हैं. इसके साथ ही वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं. पूजा भट्ट और 'बैड' की पूरी टीम बहुत ही अच्छी है. शूटिंग के दौरान इन लोगों ने मुझे घर की कमी महसूस नहीं होने दी. इनके साथ काम करके बहुत मजा आया.