बिग बॉस से बॉलीवुड का सफर बहुत ही कम समय में पूरा करने वाली एली अबराम इनदिनों ग्रीस में हॉलिडे मना रही हैं.
एली अबराम ने इस हॉलिडे पर क्लिक की गईं कई बिकिनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
एली अबराम एलाफोंसी बीच पर खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा भी है कि वह इस ट्रिप को खूब एंजॉय कर रही हैं.
एली अबराम इन तस्वीरों में सफेद और लाल रंग की टू पीस बिकिनी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
एली अबराम हाल ही में तापसी पन्नू स्टारर नाम शबाना में एक छोटे से किरदार में नजर आईं थीं.
एली अवराम सलमान खान की चहेती हैं और उनके करीबी दोस्तों में से एक हैं. एली सलमान के Da-bang टूर पर भी उनके साथ थीं.
आपको बता दें कि एली का ये ग्रीस ट्रिप सोलो ट्रिप हैं. फिलहाल एली के आने वाली फिल्मों और बाकी प्रोजेक्ट्स की जानकारी का कोई खुलासा नहीं हुआ है.