मशहूर टीवी शो 'बिग बॉस' के 7वें सीजन से फेमस होने वाली एली अवराम ने दोस्तों संग अपना 25वां जन्मदिन मनाया. एली की बर्थडे पार्टी में सूरज पंचोली और करनजीत बोहरा सहित कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए देखें तस्वीरें.
एली ने अपना जन्मदिन करीबी दोस्तों और फैमिली के साथ मनाया.
एली ने अपने जन्मदिन पर फ्लोरल ड्रेस पहन रखी थी. इस ड्रेस के साथ उनका स्मोकी आई मेक-अप उन सुंदरता में इजाफा कर रहा था. एली इस खास मौके पर बेहद खास दिख रहीं थी.
एली की बर्थडे पार्टी में डेजी शाह ने भी शिरकत की. दोनों ने कैमरे के सामने साथ पोज दिया. डेजी डार्क प्लम कलर की ड्रेस में बेहद हसीन लग रहीं थी.
फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे सूरज पंचोली कैजुअल लुक में काफी कूल लग रहे थे. कैजुअल लुक में सिंपल कैप के साथ सूरज एली की पार्टी में दिखे.
एक्टर और एंकर मनीष पॉल फॉर्मल लुक में नजर आए. मनीष पॉल ने कैमरे के सामने अपने अंदाज में स्माइल दी. मनीष 'तेरे बिन लादेन 2' में नजर आने वाले हैं.
बिग बॉस की साथी तनिषा मुखर्जी ने भी एली की पार्टी में शिरकत की. तनिषा ब्लैक ड्रेस में ब्लू डेनिम जैकेट पहने नजर आईं.
टीवी एक्टर करनजीत बोहरा ने कुछ इस अंदाज में कैमरे के सामने पोज दिया. करन ब्लैक पैंट और जैकेट पहने हुए पार्टी में दिखे थे.
'फुकरे' के एक्टर वरुण शर्मा ने भी एली की पार्टी अटेंड की. ब्लू डेनिम और जैकेट में वरुण ने कैमरे के सामने पोज दिए. फिल्म 'दिलवाले' में वरुण जल्द ही नजर आने वाले हैं.
टीवी एक्टर करनजीत बोहरा और 'मिकी वायरस' में एली के अपोजिट काम कर चुके मनीष पॉल भी एली की बर्थडे पार्टी में नजर आए.
वीजे एंडी ने भी एली की पार्टी अटेंड की. ब्लू ड्रेस में एंडी काफी अलग दिख रहे थे.