सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च को कन्नौज,उत्तर प्रदेश में हुआ था. इमरान ने बचपन में अपना नाम बदलकर फरहान कर लिया था और बाद में फिर से इमरान नाम से फिल्मों की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत की.
इमरान के पिता अनवर हाशमी एक्टर रह चुके हैं और इमरान की मां माहिरा हाशमी डायरेक्टर महेश भट्ट की बहन थीं. महेश भट्ट और मुकेश भट्ट उनके मामा हैं और पूजा, आलिया, मोहित सूरी इनके भाई बहन हैं.
इमरान ने मुंबई के ही Sydenham College से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी.
इमरान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2003 में आई, विक्रम भट्ट की फिल्म फुटपाथ से की थी. इसके बाद साल 2008 में आई उनकी फिल्म जन्नत सुपर हिट गई थी.
इमरान ने दिसंबर 2006 में परवीन शहानी से इस्लामिक रीति रिवाजों से शादी की थी. इमरान का एक बेटा भी हैं जिसका नाम आर्यन हाशमी. आर्यन को first-stage cancer हुआ था लेकिन अब वह ठीक है.
इमरान हाशमी क्रिकेटर अजहरुद्दीन पर बायोपिक करने के बाद है वह चाहते हैं कि आगर कभी युवराज पर बायोपिक बने तो वे उसमे भी काम करना चाहते हैं.
इमरान ने कुछ समय पहले एक किताब लिखी थी जिसका नाम हैं“ Kiss of life “ और
यह किताब उनके बेटे की cancer से लड़ाई पर आधारित है और किस तरह उन्होंने यह
लड़ाई जीत ली गयी है इसके लिए इमरान को अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे
दिग्गजों से भी तारीफ मिली हैं.