अपनी आने वाली फिल्म 'राजा नटवरलाल' के प्रमोशन में जुटे इमरान हाशमी पहुंचे झलक दिखला जा-7 के सेट पर. इस दौरान इमरान हाशमी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और इस शो के जजों में शुमार माधुरी दीक्षित के साथ डांस किया.
माधुरी और इमरान कभी बड़े पर्दे पर साथ नहीं दिखे हैं, लेकिन छोटे पर्दे पर उन्हें साथ डांस करते देखने के लिए दोनों के फैन्स बेताब हैं.
इमरान के साथ फिल्म की हिरोइन हुमैमा मलिक भी झलक दिखला जा-7 के सेट पर पहुंची. इस दौरान दोनों ने काफी मस्ती की.
झलक दिखला जा-7 के सेट पर करन जौहर ने इमरान हाशमी से कुछ सवाल-जवाब भी किए.
ये फिल्म 29 अगस्त को रिलीज होगी.