डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म ‘एक थी डायन‘ के कलाकारों ने दिल्ली के वसंत कुंज ‘एम्बीयंस मॉल‘ स्थित ‘ब्लूओ‘ में अपनी फिल्म का प्रचार किया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिनेता इमारान हाशमी के साथ एक बड़ा ही दिलचस्प वाकया हो गया.
प्रमोशन के दौरान एक लड़की ने इमरान हाशमी को किस करने की कोशिश की.
हुआ यूं कि डायन के गेटअप में मौजूद एक लड़की ने इमरान को पीछे से पकड़कर किस करने की कोशिश की.
उसकी तरफ से अचानक हुई इस हरकत को देखकर इमरान बिल्कुल डर गए. इमरान ने इतना ही कहा कि मेरी बीवी देख रही है.
इमरान की इस हालत को देखकर लोग खुद को हंसने से नहीं रोक पाए.
इस मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार इमरान हाशमी, अभिनेत्री हुमा कुरैशी, कल्कि केकलन के साथ डायरेक्टर विशाल भारद्वाज और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने मीडिया से बातचीत की.
दिल्ली में फिल्म 'एक थी डायन' एक के प्रमोशन के दौरान हुमा कुरैशी की यह दिलकश अदा.
फिल्म में अपने किरदार के बारे में इमरान हाशमी ने कहा, 'इस फिल्म में मेरा किरदार एक जादूगर का है. मुझे इस किरदार को करने में बड़ा मजा आया क्योंकि इससे पहले मैने कभी भी इस तरह का किरदार प्ले नहीं किया है.'
फिल्म 'एक थी डायन' 19 अप्रैल को सिमनेमाघरों में रिलीज होगी.
विशाल भारद्वाज ने कहा, ‘मेरी इस फिल्म में डायन का बहुत ही खुबसूरत रूप लोगों को देखने को मिलेगा. आजतक लोगों ने डायन के जिस रूप की कल्पना की है इस फिल्म में उनकी सारी कल्पनाएं धरी की धरी रह जाएंगी.‘
प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा, 'मेरी हर फिल्म में लोगों को कुछ अलग देखने को मिलता है इस फिल्म में भी हमने कुछ अलग दिखाने की कोशिश की है.
एकता कपूर को उम्मीद है कि इस फिल्म में डायन के एक अलग रूप को लोग काफी पसंद करेंगें और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी.'
19 अप्रैल को उनकी फिल्म एक थी डायन रिलीज होने वाली पर विवाद छिड़ गया है. इप्सिता रॉय चक्रवर्ती ने फिल्म को महिलाओं के लिए अपमानजनक बताया था और इस सिलसिले में उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर फिल्म पर रोक लगाने की अपील भी की थी.
कैमरे को पोज देती कल्कि केकलन.
यह फिल्म सुपर-नेचुरल थ्रिलर है. इसमें इमरान के साथ कोंकणा, होमा कुरैशी और कल्कि है.
पहली बार किसी फिल्म को यूनिवर्सल/एडल्ट का सर्टिफिकेट दिया गया है.
एक थी डायन को फिल्म सेंसर बोर्ड ने यूनिवर्सल/एडल्ट U/A सर्टिफिकेट दिया है.