बता दें कि एरिका फर्नांडिस के उनके कसौटी के को-स्टार पार्थ सामथान के साथ रिश्ते में होने की खबरें पिछले काफी समय से आ रही हैं. हालांकि खबर ये भी आई थी कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. अब एरिका का ये मिस्ट्री लवर कौन है ये तो समय ही बताएगा.
Photo Source: Instagram