scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्या सच में 'कसौटी' की प्रेरणा ने कर ली सगाई? शेयर की स्पेशल तस्वीर

क्या सच में 'कसौटी' की प्रेरणा ने कर ली सगाई? शेयर की स्पेशल तस्वीर
  • 1/7
कसौटी जिन्दगी की की प्रेरणा यानी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने अपने प्यार का ऐलान पूरी दुनिया के सामने कर दिया है. एरिका ने सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर की पहली झलक देते हुए फैंस को बताया है कि वो प्यार में हैं और इस बात से बेहद खुश हैं.

क्या सच में 'कसौटी' की प्रेरणा ने कर ली सगाई? शेयर की स्पेशल तस्वीर
  • 2/7
एरिका ने इंस्टाग्राम पर अपने और अपने पार्टनर के साथ की फोटो  करते हुए एक लम्बी पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके पार्टनर उनके लिए कितने खास हैं. खास बात ये है कि एरिका ने इस फोटो में दो अंगूठियां पहनी हुई हैं, जिससे लग रहा है कि उन्होंने सगाई कर ली है.

क्या सच में 'कसौटी' की प्रेरणा ने कर ली सगाई? शेयर की स्पेशल तस्वीर
  • 3/7
एरिका ने इस बात को साफ भी किया है कि उनकी सगाई नहीं हुई है. एरिका ने लिखा, 'जब मैं तुम्हारे साथ होती हूं तो अलग होती हूं. मैं ज्यादा हंसती हूं, मुस्कुराती हूं और मुझे बुरा और अकेला महसूस नहीं होता. बल्कि तुम्हारे साथ तो मुझे सुरक्षित और प्यारा महसूस होता है. तुमसे बात करना आसान है और तुम मेरी बातें सुनते हो.'

Advertisement
क्या सच में 'कसौटी' की प्रेरणा ने कर ली सगाई? शेयर की स्पेशल तस्वीर
  • 4/7
एरिका ने आगे लिखा, 'तुम्हारे साथ मुझे कोई दुख नहीं होता. तुम मुझे दिखाते हो कि तुम मेरी फिक्र करते हो और मुझे पता है कि तुम सही में करते हो. तुमने जो भी मेरे लिए किया है और कर रहे हो मैं उसकी बहुत इज्जत करती हूं. क्योंकि तुम्हारे साथ मुझे खुशी मिलती है.'

एरिका ने सफाई देते हुए लिखा कि अगर आप सोच रहे हैं तो बता दूं कि मेरी सगाई नहीं हुई है.

क्या सच में 'कसौटी' की प्रेरणा ने कर ली सगाई? शेयर की स्पेशल तस्वीर
  • 5/7
एरिका के इस पोस्ट पर कसौटी की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपना रिएक्शन दिया है. एकता कपूर इस बात से बेहद खुश हैं और उन्होंने कमेंट में बहुत लम्बा 'वाह' लिखा है. साथ ही एकता ने हार्ट इमोजी का इस्तेमाल करते हुए अपनी खुशी को जाहिर किया है. एकता के अलावा एरिका के 'कसौटी जिंदगी की' की को-स्टार्स सोन्या अयोध्या को भी एरिका को बधाई दी.

क्या सच में 'कसौटी' की प्रेरणा ने कर ली सगाई? शेयर की स्पेशल तस्वीर
  • 6/7
हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि एरिका का मिस्ट्री लवर आखिर कौन है. एरिका ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है. साथ ही उन्होंने  कोई और फोटो शेयर नहीं की है.

क्या सच में 'कसौटी' की प्रेरणा ने कर ली सगाई? शेयर की स्पेशल तस्वीर
  • 7/7
बता दें कि एरिका फर्नांडिस के उनके कसौटी के को-स्टार पार्थ सामथान के साथ रिश्ते में होने की खबरें पिछले काफी समय से आ रही हैं. हालांकि खबर ये भी आई थी कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. अब एरिका का ये मिस्ट्री लवर कौन है ये तो समय ही बताएगा.

Photo Source: Instagram
Advertisement
Advertisement