scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कौन है वो तुर्किश एक्ट्रेस, जिसके बिकिनी पहनने पर पाकिस्तान में मचा हंगामा

कौन है वो तुर्किश एक्ट्रेस, जिसके बिकिनी पहनने पर पाकिस्तान में मचा हंगामा
  • 1/10
पाकिस्तान में जिस तुर्क‍िश शो ने कुछ दिनों पहले रिकॉर्ड बनाया था, आज उसी शो की एक्ट्रेस पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, तुर्क‍िश शो Ertugrul Ghazi की एक्ट्रेस Burcu Kirtali के बिकिनी पहनने पर पाकिस्तान फैन्स उनसे नाराज हैं. वे एक्ट्रेस को सोशल मीड‍िया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

कौन है वो तुर्किश एक्ट्रेस, जिसके बिकिनी पहनने पर पाकिस्तान में मचा हंगामा
  • 2/10
Burcu Kiratli ने शो में रोशनी खातून का किरदार निभाया है. उनकी एक्ट‍िंग ने पाकिस्तान के लोगों का दिल जीत लिया था, लेक‍िन अब एक्ट्रेस को बिकिनी में देखने के बाद फैंस धर्म का हवाला देकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

कौन है वो तुर्किश एक्ट्रेस, जिसके बिकिनी पहनने पर पाकिस्तान में मचा हंगामा
  • 3/10
एक्ट्रेस के जिस बिकिनी वीड‍ियो पर बवाल मचा है, वो अगस्त 2019 का है. इसमें वे स्वीमिंग पूल में ब्लैक बिकिनी में देखी जा सकती हैं. इस वीड‍ियो पर लोग उन्हें बुरा-भला कह रहे हैं.

Advertisement
कौन है वो तुर्किश एक्ट्रेस, जिसके बिकिनी पहनने पर पाकिस्तान में मचा हंगामा
  • 4/10
पाकिस्तानी फैंस ने एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम कमेंट बॉक्स पर काफी बातें लिखी हैं. कुछ यूजर्स ने उन्हें कहा क‍ि वे मुस्ल‍िम समुदाय से हैं और उनकी संस्कृति में इसकी इजाजत नहीं है. वहीं एक यूजर ने उन्हें शेम शेम कहा.

कौन है वो तुर्किश एक्ट्रेस, जिसके बिकिनी पहनने पर पाकिस्तान में मचा हंगामा
  • 5/10
कुछ और भी पाकिस्तानी यूजर्स ने उनके कमेंट बॉक्स पर लिखा- 'Ertugrul में आपने क्या परफॉर्म किया और अब आप ऐसा कर रही हैं....शेम'. दूसरे यूजर ने लिखा- 'अल्लाह तुम्हें सही रास्ता दिखाए'. एक और यूजर ने लिखा- 'आपने एक इस्लामिक किरदार निभाया है और इस तरह की तस्वीर अच्छी नहीं है'.  

कौन है वो तुर्किश एक्ट्रेस, जिसके बिकिनी पहनने पर पाकिस्तान में मचा हंगामा
  • 6/10
हालांकि कई लोग एक्ट्रेस का सपोर्ट भी कर रहे हैं. एक्ट्रेस के सपोर्ट में एक यूजर ने लिखा- 'भाई वो स्विमिंग कर रही हैं. क्या तुम चाहते हो क‍ि पूल में वो बुर्का पहने?' वहीं एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया- 'पाकिस्तान‍ियों, बुरे कमेंट्स करना बंद करो, पहले अपनी पाक‍िस्तानी एक्ट्रेसेज को देखो.'

कौन है वो तुर्किश एक्ट्रेस, जिसके बिकिनी पहनने पर पाकिस्तान में मचा हंगामा
  • 7/10
Burcu Kartali के बारे में बता दें क‍ि वे एक तुर्क‍िश एक्ट्रेस हैं. उन्होंने इस्तानबुल के Mujdat Gezen Art Academy से एक्ट‍िंग की क्लासेज ली थी. फिर यहां उन्होंने दो साल तक परमानेंट एक्ट्रेस के तौर पर काम किया.

कौन है वो तुर्किश एक्ट्रेस, जिसके बिकिनी पहनने पर पाकिस्तान में मचा हंगामा
  • 8/10
उन्होंने थ‍िएटर से अपनी एक्ट‍िंग की शुरुआत की थी. इनमें 'Mustafa Kemal'im' और 'Gozelerimi Kaparim Vazifemi Yaparim' शामिल हैं. थ‍िएटर में अपने एक्ट‍िंग स्क‍िल को मजबूत बनाने के बाद Burcu फिल्मों की ओर बढ़ीं.  

कौन है वो तुर्किश एक्ट्रेस, जिसके बिकिनी पहनने पर पाकिस्तान में मचा हंगामा
  • 9/10
उन्होंने 'Su ve Ates', 'Peri Masali', 'Bsizim Hikaye' जैसी मूवीज में काम किया है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने टीवी सीरीज 'Elde Var Hayat' और 'Dilris Ertugrul Ghazi' में काम किया है. Ertugrul में उनकी परफॉर्मेंस के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोग जानने लगे. इस सीरीज को लॉकडाउन के दौरान कई देशों में देखा गया. शो के एक्टर-एक्ट्रेसेज काफी पॉपुलर भी हुए.

Advertisement
कौन है वो तुर्किश एक्ट्रेस, जिसके बिकिनी पहनने पर पाकिस्तान में मचा हंगामा
  • 10/10
पाकिस्तान में इस शो का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिला. प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों से इसे देखने की अपील भी की थी. उनका कहना था क‍ि इस शो के जर‍िए लोग अपनी संस्कृति और परंपरा को जानेंगे.

Advertisement
Advertisement