सितारों से भरे संगीत के बाद हेमा मालिनी ने ईशा देओल की मेहंदी समारोह का आयोजन घर में किया.
सितारों से सजे संगीत समारोह की शाम के बाद हेमा मालिनी ने अपनी बेटी ईशा देओल के लिए मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया.
मेहंदी समारोह के मौके पर ईशा देओल ने पीले और हरे रंग का लहंगा पहना था. इस लहंगे को डिजाइन नीता लूला ने किया है.
अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ कैमरे के लिए पोज करती हुईं ईशा देओल.
इस समारोह के लिए हेमा मालिनी ने नीता लूला द्वारा डिजाइन किए गए पीले और हरे रंग की साड़ी पहनी.
मेहंदी समारोह पर डिजाइनर नीता लूला ने लेमनी रंग की अनारकली ड्रेस पहनी.
'रोजा' फेम की मधु ने भी ईशा की मेहंदी सेरेमनी में हिस्सा लिया. गौरतलब है कि मधु हेमा मालिनी की भतीजी हैं.
ईशा देओल की बहन अहाना देओल ने इस समारोह के मौके पर नारंगी रंग की अनारकली ड्रेस पहनी.
बॉलीवुड अदाकारा और फिल्म निर्माता दीपा शाही भी इस समारोह में मौजूद थीं.
इसे कहते हैं खूबसूरती का संगम. अहाना, हेमा और ईशा कैमरे के लिए पोज करते हुए.
इसे कहते हैं...Perfect family picture.
मेहंदी समारोह में हिस्सा लेने पहुंची ईशा देओल.
मेहंदी समारोह में परिवार के लोग ज्यादा नजर आए.
मेहंदी में खास घर के लोग, खास रिश्तेदार और दोस्त आए थे.
सितारों से भरे संगीत के बाद हेमा मालिनी ने ईशा देओल की मेहंदी समारोह का आयोजन घर में किया.
ईशा देओल की मेहंदी समारोह का आयोजन घर में किया.
वहीं भरत तख्तानी लिनेन के पीले रंग के कुर्ते के साथ नेहरू जैकेट पहना था.
मेहंदी में खास घर के लोग, खास रिश्तेदार और दोस्त आए थे.
डिजाइनर नीता लूला के डिजाइन किए पीले-हरे लहंगे में ईशा बहुत खूबसूरत दिख रही थीं.
ईशा ने कोहनी के ऊपर तक मेहंदी लगाई थी.
ईशा का मेकअप भी मुंबई की दोपहरी के मुताबिक बिल्कुल ठीक था. मेहंदी की पार्टी बांद्रा के रॉयल्टी क्लब में बुधवार को रखी गई थी.