scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ड‍िलीवरी के बाद ईशा ने कराया हेयर कलर, नाराज फैंस दे रहे सलाह

ड‍िलीवरी के बाद ईशा ने कराया हेयर कलर, नाराज फैंस दे रहे सलाह
  • 1/8
हेमा माल‍िनी-धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने 10 जून को दूसरी बेटी को मुंबई के एक अस्पताल में जन्म द‍िया था. ईशा ने मां बनने की खुशखबरी सोशल मीड‍िया पर शेयर की थी. ड‍िलीवरी के बाद ईशा अब अपने लुक पर काम कर रही हैं. उन्होंने पार्लर में हेयर कलर‍िंग कराते हुए एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर पर ईशा देओल को सोशल मीड‍िया पर ट्रोल किया जा रहा है. कई मह‍िलाओं ने ईशा को प्रेग्नेंसी के बाद हेयर कलर‍िंग नहीं कराने की सलाह दी है.
ड‍िलीवरी के बाद ईशा ने कराया हेयर कलर, नाराज फैंस दे रहे सलाह
  • 2/8
ईशा देओल ने तस्वीर शेयर करते हुए ल‍िखा, 'लंबे वक्त के बाद तकरीबन 9 महीने बाद हेयर कलर‍िंग करा रही हूं.'
ड‍िलीवरी के बाद ईशा ने कराया हेयर कलर, नाराज फैंस दे रहे सलाह
  • 3/8
ईशा देओल की इस तस्वीर को देखकर उनकी फीमेल फैंस काफी नाराज नजर आ रही हैं. कई यूजर्स ने ल‍िखा, 'ड‍िलीवरी के तुरंत बाद कलर‍िंग, ये बहुत खतरनाक है.'
Advertisement
ड‍िलीवरी के बाद ईशा ने कराया हेयर कलर, नाराज फैंस दे रहे सलाह
  • 4/8
एक यूजर ने ल‍िखा, 'आपको तो ब्रेवरी अवॉर्ड द‍िया जाना चाह‍िए. आप एक्ट्रेस कैसे करा लेती हैं.'


ड‍िलीवरी के बाद ईशा ने कराया हेयर कलर, नाराज फैंस दे रहे सलाह
  • 5/8
एक यूजर ने ल‍िखा, 'आपकी बेटी अभी बहुत छोटी है. अगर आप बच्चे को ब्रेस्टफीड‍िंग कराते हो तो ये बहुत खतरनाक है. एक यूजर  ने ल‍िखा, 'ड‍िलीवरी के बाद हेयरफॉल का इश्यू होता है. ऐसा करने से तो और भी ज्यादा होगा.'
ड‍िलीवरी के बाद ईशा ने कराया हेयर कलर, नाराज फैंस दे रहे सलाह
  • 6/8
ईशा ने ड‍िलीवरी के बाद की एक तस्वीर शेयर की है. ये उनके ड‍िलीवरी सेल‍िब्रेशन की फोटो नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में ईशा के फैमिली और दोस्त नजर आ रहे हैं.


ड‍िलीवरी के बाद ईशा ने कराया हेयर कलर, नाराज फैंस दे रहे सलाह
  • 7/8
ईशा ने अपनी बेटी का नाम मिराया रखा है. इस नाम के पीछे एक खास वजह है. ईशा ने बताया, जब भगवान कृष्ण राधा की पूजा करते हैं, तो इसे राध्या कहा जाता है. जो भगवान कृष्ण की पूजा करता है उनका भक्त है, उसे मिराया कहते हैं. ईशा ने कहा, "राध्या और मिराया दोनों नाम एक साथ सुनने में कितने अच्छे लगते हैं."


ड‍िलीवरी के बाद ईशा ने कराया हेयर कलर, नाराज फैंस दे रहे सलाह
  • 8/8
बेटी के जन्म पर ईशा देओल के पत‍ि भरत तख्तानी ने कहा था, "मैं बहुत खुश हूं. मेरी बेटी मिराया ईशा जैसी द‍िखती है और बड़ी बेटी राध्या मेरे जैसी द‍िखती है. मुझे बहुत खुशी है कि हमारे बच्चों की शक्ल हम पर गई है."
Advertisement
Advertisement