बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने बॉयफ्रेंड Manuel Campos Guallar के साथ अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है. उन्होंने मैनुअल संग फोटो शेयर करते हुए अपने रिलेशन को इंस्टाग्राम ऑफिशियल कर दिया है.
फोटो के साथ ही उन्होंने स्पैनिश में कुछ लिखा है जिसका मतलब है मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. तस्वीर में ईशा और मैनुअल मैचिंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं.
बता दें मैनुअल एक बिजनेसमैन हैं. वे स्पेन में रहते हैं. कुछ समय पहले हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में ईशा ने इस बात का जिक्र किया था. ऐसे समय में स्पेन में रहने को लेकर ईशा ने चिंता जताई थी.
उन्होंने कहा- 'मेरे बॉयफ्रेंड अभी स्पेन में हैं. वे आइसोलेशन में हैं और हर तरह से खुद का बचाव कर रहे हैं. वे मुझे इस वायरस के बारे में पहले भी बता रहे थे और मैं इसलिए लॉकडाउन के लिए मानसिक रूप से तैयार थी.'
'मैं उनसे हर रोज बात कर रही हूं और वीडियो कॉल भी करती हूं ताकि उनके सेहत की जानकारी मुझे भी रहे. वो मुझे रिलैक्स रहने को कहते हैं वरना मैं तो जल्दी हाइपर हो जाती हूं. उनका मुझपर रिलैक्सिंग इफेक्ट है.'
'मैं खुद को शांत रखने की कोशिश कर रही हूं और अपना ध्यान भी रख रही हूं. इससे एक जंग की तरह ही सामना कर रही हूं. दूसरे लोगों की तरह खाने का अंबार नहीं लगा रही हूं. क्योंकि ये गलत है. मैं किसी चीज का ज्यादा इस्तेमाल या किसी चीज को बर्बाद नहीं करना चाहती.'
बता दें ईशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत ही प्राइवेट हैं. ऐसा बहुत ही कम हुआ है जब उन्होंने मैनुअल संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है.
Photos: Esha Gupta Instagram