तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस इश्नाया माहेश्वरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बीच पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में इश्नाया बिकिनी पहने पार्टी करती नजर आ रही हैं. तस्वीरों में उनके साथ जैन इमाम और इशिता राज भी नजर आ रही हैं. जैन और इश्नाया की तस्वीरों के सामने आने के बाद दोनों स्टार्स के डेटिंग की खबरें सुर्खियों में हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, "2020 की एक क्रेजी शुरुआत. इस क्रेजी ग्रुप के साथ चीयर्स उस क्रेजीनेस के लिए जो हम सभी में है."
"पूल पार्टीज से लेकर आयलैंड टूर तक और मार्केट शॉपिंग से लेकर स्कूटी ड्राइव्स तक. हर उस पागलपन भले बदलाव के लिए तुम सबको याद करूंगी."
इस तस्वीर में इश्नाया ब्लू कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं और उनके सभी दोस्त इस तस्वीर में उनके साथ नजर आ रहे हैं.
इश्नाया की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है. इसे उनके फैन पेजों पर शेयर किया गया है और कमेंट बॉक्स में फैन्स ने तारीफें लिखी हैं.
इश्नाया ने गिनी चुनी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है लेकिन उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो वह ज्यादातर साउथ की फिल्मों में ही सक्रिय रही हैं.
(Image Source: Instagram)