scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां

मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 1/22
'ट्वाइलाइट' फेम की हॉलीवुड हिरोइन क्रिस्टीन स्टुअर्ट 22 साल की हो गईं हैं. अपने 22वें जन्मदिन को उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड रॉबर्ट पैटिनसन के साथ मनाया.
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 2/22
क्रिस्टीन स्टुअर्ट का जन्म अमेरिका के शहर लॉस एंजिलिस में हुआ था. उनके पिता जॉन स्टुअर्ट स्टेज मैनेजर और टेलीविजन प्रोड्यूसर थे.
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 3/22
क्रिस्टीन का परिवार शो बिजनेस में कैमरे के पीछे काम करता था, क्रिस्टीन खुद भी सोचती थीं कि वह लेखिका या निर्देशक बनेंगी.
Advertisement
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 4/22
बचपन में क्रिस्टीन स्टुअर्ट ऑटोग्राफ देने की प्रेक्टिस करती थीं. हालांकि इसके पीछे कलम के प्रति उनका प्यार मुख्य कारण था.
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 5/22
'ट्वाइलाइट' में रॉबर्ट पैटिनसन के साथ काम करने के दौरान क्रिस्टीन स्टुअर्ट को उनसे प्यार हुआ.
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 6/22
पर गौर करने वाली बात यह भी है कि क्रिस्टीन स्टुअर्ट ने रॉबर्ट पैटिनसन के साथ प्यार की खबरों पर अपनी प्रतक्रिया नहीं दी है.
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 7/22
स्टुअर्ट के एक्टिंग करियर की शुरुआत 8 साल की उम्र में हुई. लगभग 1 साल तक ऑडिशन देने के बाद स्टुअर्ट को 'द थर्टीन ईयर' फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला.
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 8/22
इसके बाद उन्हें फिल्म 'द फ्लिंट्सटोन्स इन वीवा रॉक वेगास' में 'रिंग टॉस गर्ल' की भूमिका निभाई.
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 9/22
क्रिस्टीन स्टुअर्ट को करियर में पहली अहम भूमिका हॉलीवुड फिल्म 'पैनिक रूम' में मिला. इस फिल्म में उन्होंने तलाक ले चुकी सिंग्ल मॉम की मधुमेह से पीड़ित बेटी की भूमिका निभाई.
Advertisement
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 10/22
फिल्म 'पैनिक रूम' में बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें यंग आर्टिस्ट अवार्ड के लिेए नामांकित किया गया था.
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 11/22
'पैनिक रूम' की सफलता के बाद स्टुअर्ट को एक और थ्रिलर फिल्म 'कोल्ड क्रीक मेनर' में अभिनय करने का मौका मिला.
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 12/22
शोटाइम टेलीविजन फिल्म 'स्पीक' में क्रिस्टन स्टुअर्ट की सबसे ज्यादा सराहना हुई. इस फिल्म में उन्होंने कॉलेज फ्रेशर की भूमिका निभाई जिसका रेप हो जाता है.
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 13/22
2005 में स्टुअर्ट ने एडवैंचर फिल्म 'जथुरा' में अभिनय किया. इस फिल्म में उन्होंने 'लीसा' का किरदार निभाया.
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 14/22
'फियर्स पीपुल' के बाद सुपरनेचुरल थ्रिलर 'द मेसेंजर्स' में लीड रोल मिला.
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 15/22
2007 में क्रिस्टीन स्टुअर्ट फिल्म 'इन द लेंड ऑफ वुमन' में नजर आईं. इस फिल्म में उनके अभिनय को साधारण प्रतिक्रियाएं मिलीं.
Advertisement
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 16/22
2007 में शॉन पेन की फिल्म 'इन टू द वाइल्ड' में स्टुअर्ट ने बेहतरीन अभिनय के लिए खूब वाहवाही बटोरी.
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 17/22
नवंबर 16 2007 को सम्मिट एनटरटेनमेंट ने यह जानकारी दी कि क्रिस्टीन स्टुअर्ट फिल्म 'ट्वाइलाइट' में इजाबेला का किरदार निभाएंगी.
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 18/22
फिल्म 'ट्वाइलाइट' में क्रिस्टीन ने रॉबर्ट पैटिनसन की प्रेमिका की भूमिका निभाई. इस फिल्म के लिए उन्होंने एमटीवी मूवी अवार्ड भी जीता.
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 19/22
स्टुअर्ट 'बेला' के किरदार में 'ट्वाइलाइट' के सिक्वल 'द ट्वाइलाइट सागा: न्यू मून' में भी नजर आईं. इस फिल्म उनके अभिनय की समीक्षकों ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दीं.
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 20/22
वर्ष 2010 में क्रिस्टीन स्टुअर्ट को हॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाने वाली अभिनेत्रियों की सूची में शामिल किया गया. यह सूची 'वेनिटी फेयर' मैग्जीन ने बनाई थी.
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 21/22
वर्ष 2009 में स्टुअर्ट ने फिल्म 'द यलो हैंडकरचीफ' में अभिनय किया.
Advertisement
मदहोश करने वाली है क्रिस्टीन की हर अदा | पेटा व सुंदरियां
  • 22/22
क्रिस्टीन स्टुअर्ट जल्द ही फिल्म 'स्नो व्हाइट एंड द हंट्समैन' में नजर आएंगी. यह फिल्म 1 जून 2012 को रिलीज होगी.
Advertisement
Advertisement