शेफाली बग्गा बिग बॉस 13 से बाहर हो चुकी हैं. अपनी दूसरी पारी में भी शेफाली दर्शकों के दिलों पर राज नहीं कर पाईं और एविक्ट हो गईं. बेघर होने के बाद शेफाली का कहना है कि उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी और ओपिनियन को देखते हुए उन्हें घरवालों ने इग्नोर किया. शेफाली ने अपने मुताबिक टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के नाम बताए.
आज तक से बातचीत में शेफाली बग्गा ने टॉप 5 के लिए सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, असीम रियाज, रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा का नाम लिया.
शेफाली बग्गा ने सिद्धार्थ रश्मि की लड़ाई पर कमेंट किया. शेफाली का कहना है कि सिद्धार्थ-रश्मि की लड़ाई पर्सनल है. वो एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. लड़ाई के वक्त दोनों ही गलत होते हैं.
असीम और सिद्धार्थ की लड़ाई को शेफाली बग्गा ने ड्रामा बताया है. उनका कहना है- पहले असीम-सिद्धार्थ की लड़ाई असलियत की लगती थी. लेकिन अब उनके बीच जबरदस्ती की लड़ाई हो रही है.
शेफाली ने सबसे बड़ा गेमर सिद्धार्थ और पारस को बताया है. शेफाली ने कहा- पारस के पास आइडिया है. वो प्लॉटिंग कर लेते हैं. लेकिन उनका खुद का एंगल जीरो हो चुका है. वे माहिरा के लिए बोलते हैं. हाथ में लगने की वजह से वे टास्क नहीं कर पा रहे हैं.
सीजन 13 में बार-बार ये आरोप लग रहे हैं बिग बॉस मेकर्स और सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला के प्रति बायस्ड हैं. इस पर शेफाली ने कहा- बायस्ड लोगों को लगेगा तो उनका प्रॉब्लम है. मुझे सलमान खान बायस्ड नहीं लगते.
''जब लड़ाई हो रही है दोनों लड़ाई भी कर रहे हैं. रश्मि पीठ पीछे बहुत ज्यादा बोलती हैं. 'ऐसी लड़की' कमेंट पर सिद्धार्थ गलत हैं, लेकिन रश्मि क्यों सुनना चाह रही हैं कैसी लड़की हूं? वो लड़ाई को क्यों खींच रही हैं?''
''वो अपने बारे में सिद्धार्थ से पूछ रही हैं मैं कैसी लड़की हूं? अब सिद्धार्थ उनकी तारीफ तो करेंगे नहीं. रश्मि को पता है कि सिद्धार्थ क्या बोलेंगे. तो क्यों रश्मि बात को बढ़ा रही हैं.''
अपने फ्यूचर प्लान बताते हुए शेफाली बग्गा ने बताया कि वो होस्टिंग करना चाहती हैं. उन्होंने कहा- मैं वेब सीरीज या फिर कोई दमदार कैरेक्टर मिलेगा तो मैं ट्राई जरूर करना चाहूंगी. म्यूजिक वीडियोज में भी काम करना पसंद करूंगी.