बिग बॉस 13 को सबसे धमाकेदार सीजन बताया जा रहा है. रियलिटी शो के सभी कंटेस्टेंट्स स्ट्रॉन्ग हैं. जिसका फायदा टीआरपी में मिल रहा है. फिनाले को बस 1 महीना बचा है. ऐसे में कौन सीजन 13 का विनर बनेगा, इस सवाल पर फैंस और सेलेब्स की राय अलग-अलग है.
(तस्वीर में कश्मीरा शाह)
एक इंटरव्यू में आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह से सीजन 13 के विनर पर सवाल किया गया. जवाब में कश्मीरा ने दिली तमन्ना बताते हुए कहा कि वे चाहती हैं आरती सिंह ये शो जीते.
बाद में कश्मीरा ने बताया कि ''शहनाज गिल भी जीत सकती हैं लेकिन वीकेंड के वार में उन्होंने जिस तरह सलमान खान के साथ बिहेव किया वो सही नहीं था. मुझे लगा शहनाज ने लाइन क्रॉस की है. 1 महीने में शहनाज फिर से वापसी कर सकती हैं.''
शहनाज और आरती सिंह के अलावा कश्मीरा ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला के भी जीतने के चांस हैं. कश्मीरा के अलावा कई और टीवी सेलेब्स का भी मानना है कि सिद्धार्थ सीजन 13 जीतेंगे.
इंटरव्यू में कश्मीरा शाह ने आरती सिंह के गेम प्लान पर भी बात की. आरती को सोशल मीडिया पर बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना का टैग दिया गया है. मजेदार बात ये है कश्मीरा भी इससे सहमत हैं.
कश्मीरा ने बताया कि उन्होंने बिग बॉस हाउस में जाने से पहले आरती सिंह को खास टिप्स दिए थे. कश्मीरा के मुताबिक आरती का गेम अब स्ट्रॉन्ग हुआ है.
बात करें आरती की तो, पिछले एपिसोड में आरती सिंह ने एलीट क्लब की मेंबर बनने के लिए बालों की कुर्बानी दी. आरती को बाल छोटे करने थे और 20 हरी मिर्च खानी थी.
आरती ने इस चुनौती को बेहतरीन तरीके से पूरा किया. आरती का इस टास्क में रश्मि देसाई के साथ मुकाबला था. क्योंकि आरती-रश्मि दोनों ने अच्छा परफॉर्म किया था इसलिए हिना खान ने किसी को एलीट क्लब का मेंबर नहीं बनाया.
PHOTOS: INSTAGRAM