'बिग बॉस 10' में 'इंडियावालों' में से रहीं लोकेश कुमारी शर्मा का उनके बोलने के अंदाज को लेकर खूब मजाक उड़ाया जाता था. लेकिन लोकेश अब पूरी तरह बदल चुकी हैं. उन्होंने अपना गजब का मेकओवर किया है. सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर हिट हो रही लोकेश की ये फोटोज देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
लोकेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए लुक की फोटोज शेयर की हैं. लोकेश की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
बिग बॉस के सीजन 10 में जब वो घर में आई थीं तो उनका एटिट्यूड सलमान खान को बेहद पसंद आया था. लोकेश ने हाल में ही ये फोटोशूट कराया है जिसमें वो कमाल की खूबसूरत लग रही हैं.
लोकेश का ये लुक कोई अचानक ही नहीं हुआ है. इसके पीछे लोकेश की मेहनत है क्योंकि वो जिम में जमकर पसीना बहा रही हैं.
दिल्ली गर्ल लोकेश बिग बॉस सीजन 10 में को कंटेस्टेंट मनु और मनवीर के काफी नजदीक थीं.
लोकेश ने ना सिर्फ अपना वजन काफी कम कर लिया है बल्कि उनका रंग भी निखर आया है. लोकेश अब नियमित रूप से जिम जाती हैं और वर्कआउट करती हैं.
लोकेश अपने सादे नेचर के कारण जल्द ही बिग बॉस से आउट हो गई थीं. वह आम आदमी वाली टीम में थी.