टॉपलैस और न्यूड फोटोशूट करवाने वाली मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर सोफिया हयात अब नन बन गई है. सोफिया ने लगभग 2 माह पहले होली खेलते हुए बिकिनी में फोटो पोस्ट की थी. इसके ठीक एक हफ्ते बाद ही उन्होंने अपनी नन की ड्रेस पहने हुए बिना मेकअप की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. यही नहीं अब वो अपने नाम के साथ मॉडल शब्द के बजाय मदर सुनना ज्यादा पसंद करती हैं.
ब्रिटेन की रहने वाली सोफिया को जुलाई 2012 में वोग इटैलिया ने कर्वी आइकन का टाइटल दिया था. सितंबर 2013 में FHM मैग्जीन ने उन्हें वर्ल्ड की 81वीं मोस्ट सेक्सीएस्ट वुमन करार दिया था.
बॉलीवुड पार्टी और रेड कारपेट इवेंट्स पर सोफी अपने बोल्ड लुक से चर्चा
में रह चुकी हैं. वह सोशल मीडिया पर कई टॉपलेस और बोल्ड फोटोज शेयर कर चुकी
हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सोफिया ने लिखा कि वह अब एक पवित्र मां बन चुकी हैं.
सोफिया हयात ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि हम बिना मेकअप, हेयर कलर, फैशन के ही खूबसूरत और परफेक्ट दिखते हैं जैसे कि हम होते हैं. इससे पहले मैं आपके सामने खुद को बिल्कुल उलट पेश करती थी, उसके लिए माफी अब मैं बदल चुकी हूं.
ये फोटो शेयर करते हुए साेफिया ने लिखा कि नेचर के साथ समय बिताने में ही सुकून मिलता है.
सोफिया के अंदर ये बदलाव सिर्फ एक ही हफ्ते के अंदर आ गया है और वह पहले की गई अपनी पोस्ट के लिए माफी भी मांग रही हैं.
उन्होंने ओम लिखा हुआ एक टैटू भी बनवाया है जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की.
सोफिया का मानना है कि सुबह उठकर भगवान की शरण में बैठकर कुछ पल बिताने का सुख अलग ही है.
नन बनने के बाद सोफिया अपने दोस्तों के साथ कुछ ऐसे दिखीं. वह अपने इस अवतार की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर लगातार पोस्ट कर रही हैं.