scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आसिम नहीं, इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस की ट्रॉफी का हकदार मानती हैं डॉली

आसिम नहीं, इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस की ट्रॉफी का हकदार मानती हैं डॉली
  • 1/9
बिग बॉस 4 की कंटेस्टेंट रहीं डॉली बिंद्रा रियलिटी शो के हर सीजन को करीब से फॉलो करती हैं. बिग बॉस 13 का फिनाले करीब है. डॉली भी ग्रैंड फिनाले को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक इंटरव्यू में डॉली ने अपने फेवेरट कंटेस्टेंट का नाम बताया. ये भी खुलासा किया कि कौन शो जीत सकता है.
आसिम नहीं, इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस की ट्रॉफी का हकदार मानती हैं डॉली
  • 2/9
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में डॉली बिंद्रा ने सिद्धार्थ शुक्ला को अपना फेवरेट कंटेस्टेंट बताया. डॉली के मुताबिक सिद्धार्थ ही शो जीतेंगे, उन्हें विनर बनने की रेस में आसिम रियाज दूर दूर तक नजर नहीं आते हैं.

आसिम नहीं, इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस की ट्रॉफी का हकदार मानती हैं डॉली
  • 3/9
डॉली ने कहा- सिद्धार्थ को ही बिग बॉस जीतना चाहिए. मैं फिनाले वाले दिन सलमान खान के साथ सिद्धार्थ और शहनाज को खड़ा देखती हूं. आसिम को लेकर काफी चर्चाएं क्रिएट की जा रही हैं.
Advertisement
आसिम नहीं, इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस की ट्रॉफी का हकदार मानती हैं डॉली
  • 4/9
लेकिन आसिम का गेम सिद्धार्थ को प्रवोक करने के अलावा और कुछ नहीं है. असीम को कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए. चिल्लाने के अलावा आसिम ने गेम को दिया क्या है. आसिम के सिद्धार्थ के आगे खड़े होने के चांस भी नहीं हैं क्योंकि सिद्धार्थ की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
आसिम नहीं, इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस की ट्रॉफी का हकदार मानती हैं डॉली
  • 5/9
डॉली बिंद्रा पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल से काफी इंप्रेस हैं. डॉली का मानना है कि शहनाज का दिल बेहद खूबसूरत हैं और वे काफी एंटरटेनिंग हैं.

आसिम नहीं, इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस की ट्रॉफी का हकदार मानती हैं डॉली
  • 6/9
डॉली ने कहा- बिग बॉस 13 में मौजूद फीमेल कंटेस्टेंट्स में शहनाज गिल दिल की नेक हैं. वे रियल और अटेंशन सीकर हैं. वो जो भी करती हैं एंटरटेनिंग लगता है. बाकी कोई भी डिजर्विंग नहीं है.

आसिम नहीं, इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस की ट्रॉफी का हकदार मानती हैं डॉली
  • 7/9
डॉली बिंद्रा ने सिद्धार्थ और शहनाज की बॉन्डिंग पर रिएक्ट किया है. उनके मुताबिक सिडनाज से लोग काफी कनेक्ट कर पा रहे हैं. दोनों के रिश्ते को दर्शक काफी पसंद करते हैं. 
आसिम नहीं, इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस की ट्रॉफी का हकदार मानती हैं डॉली
  • 8/9
डॉली ने रश्मि देसाई के गेम को कमजोर बताया. बकौल डॉली- रश्मि ने गेम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं किया. उन्होंने शो को अपना 10 प्रतिशत भी नहीं दिया है. सिद्धार्थ-शहनाज ने गेम को 100 फीसदी दिया है. सिद्धार्थ ट्रॉफी का हकदार है.
आसिम नहीं, इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस की ट्रॉफी का हकदार मानती हैं डॉली
  • 9/9
बता दें, 15 फरवरी को बिग बॉस सीजन 13 का ग्रैंड फिनाले हैं. फैंस और कंटेस्टेंट्स की धड़कनें तेज हैं. कौन सीजन 13 की ट्रॉफी अपने नाम करेगा, इसका खुलासा होने में बस 4 दिनों का इंतजार बाकी है.



PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement
Advertisement