अब तक फैन्स किक्रेट के मैदान या फिर पार्टी इवेंट्स पर अनुष्का और विराट को देखने के लिए नजरें गड़ाए रखते थे. लेकिन अब इस जोड़ी को शादी के बंधन में बंधते देखने के लिए वेडिंग वेन्यू की हर एक तस्वीर का सभी को इंतजार होगा. तो आइए इस रॉयल वेडिंग के शुरू होने से पहले आपको दिखाते हैं वो जगह जहां विराट और अनुष्का लेंगे सात फेरे.
बता दें विराट अनुष्का इटली में शादी रचाने जा रहे हैं. मॉर्डल विला के रूप में तैयार हुए इस पुरानी कैसल प्रोपर्टी में अनुष्का विराट के शादी समारोह का आयोजन किया गया है. तस्वीर में नजर आ रहे इस विला में गेस्ट के लिए फाइनल किया गया है.
अनुष्का विराट के वेडिंग वेन्यू यानी की विला की ओर जानें के लिए वाइन यार्ड के बीचो बीच रास्त बना है.
विराट अनुष्का के मेहमानों को वाइन यार्ड व्यू के साथ ऑपन डाइनिंग का लुत्फ उठाने का मौका मिलेग.
ये है रॉयल विला के बाहर का व्यू जहां अनुष्का और विराट रुकने वाले हैं.
विला में ये खूबसूरत स्विमिंग पूल भी मौजूद है.
वेडिंग प्लानर्स द्वारा इस एडवेंचर को भी शादी के समारोह में शामिल करने की उम्मीद है. ये इस जगह का सबसे शानदार एडवेंचर माना जाता है.
साल की सबसे बड़ी शादी समारोह के वेन्यू की तरफ जाने के लिए ये खूबसूरत रास्ते का नजारा.
जिस जगह समारोह संपन्न होगा ये है वो वेन्यू.
ये है वेडिंग वेन्यू का एरियल व्यू
इस खास वेडिंग वेन्यू में जिम की सुविधा भी मौजूद है.
इस विला में गेस्ट्स शादी के साथ साथ आउटडोर गेम्स का लुत्फ भी उठा सकते हैं. बैडमिनट कोर्ट के एक नजारा.
ऑपन गेम्स की पूरी सुविधा मौजूद है इस वेन्यू में.
इस शाही शादी का मेन्यू भी बेहद मजेदार होने वाला है.