रियलिटी शो बिग बॉस से शुरू हुई उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना के प्यार की कहानी 'नच बलिए सीजन 7' के मंच पर नजर आने वाली है.
बुधवार को यह शो रात 8 बजे प्रसारित होने वाला है.
चेतन ने कहा था कि उन्हें यह पक्का नहीं पता कि वे रियल कपल हैं या रील लाइफ कपल.
रियलिटी शो नच बलिए के दौरान उपेन ने घुटनों के बल बैठकर करिश्मा को शादी के लिए प्रपोज किया.
शो के उस एपिसोड में परफॉर्मेंस के बाद उपेन ने सबके सामने करिश्मा से पूछा कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी?
करिश्मा ने फौरन उपेन को हां बोल दी.
उपेन ने ऑडियंस और कुछ बच्चों को प्लेकार्ड्स पकड़ा दिए थे जिन पर लिखा था ‘Marry Me.’
उपेन ने घुटनों के बल करिश्मा को प्रपोज किया.
छोटे पर्दे की सबसे फेमस जोड़ी के तौर पर उभरे थे.
बिग बॉस में अफेयर की चर्चा के बाद उपेन शो से बाहर हुए थे.
चर्चा है कि दोनों ने पहले ही गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है.
देखना ये है कि इनकी शादी कब होती है.