'मातृ' फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही है और रवीना टंडन इस मूवी से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. लेकिन रवीना की लाइफ के कई ऐसे फैक्ट्स हैं जो उनके चाहने वाले शायद सिनेमा के जरिए नहीं जान पाएंगे. आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातें बताने जा रहे हैं...
रवीना टंडन की जिंदगी से अजय देवगन का नाम भी जोड़ा जाता रहा है. हालांकि, इसको लेकर कई सवाल भी रहे हैं. कथित तौर पर दोनों के बीच नजदीकियां 1994 की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग के दौरान शुरू हुई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाद में रवीना से सुसाइड करने की कोशिश भी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब करिश्मा कपूर से अजय देवगन की नजदीकियां बढ़ने लगी थी.
बाद में यह अफवाह भी उड़ी की अजय देवगन की वजह से ही रवीना ने सुसाइड की कोशिश की.
एक इंटरव्यू में जब अजय से कुछ सवाल किए गए तो उन्होंने यहां तक कह डाला कि रवीना को एक मनोचिकित्सक के पास जाना चाहिए.
अजय देवगन ने रवीना के बारे में यह भी कहा था- वह जन्म से झूठी है.
हिन्दी अखबार दैनिक भास्कर के मुताबिक, अजय देवगन ने कहा था- 'वह मेरा नाम जोड़कर पब्लिसिटी पाना चाहती है. उसका सो-कॉल्ड सुसाइड की कोशिश करना भी पब्लिसिटी स्टंट था.' आगे देखिए एक्ट्रेस रवीना की कुछ और PHOTOS...