scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

डायरेक्‍टर से एक्‍टर बने यह बॉलीवुड डायरेक्‍टर्स

डायरेक्‍टर से एक्‍टर बने यह बॉलीवुड डायरेक्‍टर्स
  • 1/9
बॉलीवुड में एक्‍टर्स द्वारा डायरेक्‍शन में हाथ आजमाना अब आम बात हो गई है. लेकिन बॉलीवुड की एक खास बात यह है कि इस इंडस्‍ट्री के कई जाने माने डायरेक्‍टर्स एक्टिंग में हाथ आजमा रहे हैं और आजमाते आएं हैं. यह हैं बॉलीवुड के वे डायरेक्‍टर्स जिन्‍होंने बतौर एक्‍टर भी नाम कमाया. 
डायरेक्‍टर से एक्‍टर बने यह बॉलीवुड डायरेक्‍टर्स
  • 2/9
फिल्‍ममेकर अनुराग कश्‍यप और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी जाने माने डायरेक्‍टर सुधीर मिश्रा की आने वाली फिल्‍म में नजर आएंगे. यह फिल्‍म पॉलिटिकल थ्रिलर थीम पर बेस्‍ड है. बतौर लीड एक्‍टर अनुराग कश्‍यप की यह पहली फिल्‍म होगी.
डायरेक्‍टर से एक्‍टर बने यह बॉलीवुड डायरेक्‍टर्स
  • 3/9
फिल्ममेकर करण जौहर अनुराग कश्यप की फिल्‍म 'बॉम्बे वेलवेट' से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. हालांकि करण पहले भी एक्टिंग में हाथ आजमा चुके हैं, लेकिन अब तक उन्होंने छोटे-मोटे रोल ही किए हैं. 'बॉम्बे वेलवेट' में करण नेगेटिव रोल में नजर आएंगे.
Advertisement
डायरेक्‍टर से एक्‍टर बने यह बॉलीवुड डायरेक्‍टर्स
  • 4/9
कोरियोग्राफर, डायरेक्‍टर फराह खान फिल्‍म 'शीरीं फरहाद' के जरिए बॉलीवुड में अपना एक्टिंग डेब्‍यू कर चुकी हैं. इस फिल्‍म में फराह लीड रोल में बमन इरानी के साथ नजर आईं थीं.
डायरेक्‍टर से एक्‍टर बने यह बॉलीवुड डायरेक्‍टर्स
  • 5/9
खबर है कि बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्‍टर प्रकाश झा भी अब फिल्‍मों में बतौर एक्‍टर हाथ आजमाने जा रहे हैं. प्रकाश झा अपनी आने वाली फिल्‍म 'गंगाजल 2' में पुलिस ऑफिसर का किरदार अदा कर रहे हैं. इस फि‍ल्‍म के जरिए प्रकाश झा बॉलीवुड में बतौर एक्‍टर डेब्‍यू करते नजर आएंगे.
डायरेक्‍टर से एक्‍टर बने यह बॉलीवुड डायरेक्‍टर्स
  • 6/9
हरफनमौला कहे जाने वाले डायरेक्‍टर, एक्‍टर, प्रोड्यूसर, राइटर और सिंगर फरहान अख्‍तर ने साल 2001 में फिल्‍म 'दिल चाहता है' से बतौर डायरेक्‍टर बॉलीवुड में कदम रखा. पहली ही फिल्‍म के लिए अवॉर्ड बंटोरने वाले फरहान अख्‍तर ने बतौर डायरेक्‍टर एक के बाद एक हिट फिल्‍में दी. उसके बाद साल 2008 में उन्‍होंने अपनी फिल्‍म 'रॉक ऑन' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की.  फरहान ने एक के बाद एक बतौर एक्‍टर कई हिट फिल्‍में दीं, लेकिन फिल्‍म 'भाग मिल्‍खा भाग' ने उन्‍हें हिन्‍दी सिनेमा में एक अलग पहचान दिलवाई.
डायरेक्‍टर से एक्‍टर बने यह बॉलीवुड डायरेक्‍टर्स
  • 7/9
'पान सिंह तोमर' जैसी फिल्‍म की डायरेक्‍शन के लिए नेशल अवॉर्ड जीत चुके बेहतरीन डायरेक्‍टर तिग्‍मांशु धूलिया ने बतौर एक्‍टर कई फिल्‍मों में अभिनय किया है. तिग्‍मांशु  फिल्‍म 'शाहिद', 'गैंग्‍स ऑफ वासेपुर', 'गैंग्‍स ऑफ वासेपुर 2' में अभि‍नय कर चुके हैं.
डायरेक्‍टर से एक्‍टर बने यह बॉलीवुड डायरेक्‍टर्स
  • 8/9
1999 में फिल्‍म 'वास्‍तव' से बतौर डायरेक्‍टर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले महेश मांजरेकर ने कई फिल्‍में डायरेक्‍ट कीं. बतौर डायरेक्‍टर, राइटर और प्रोड्यूसर महेश मांजरेकर ने कई बेहतरीन फिल्‍में बनाईं. लेकिन एक्‍टर के तौर पर उन्‍होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान कायम की . डायरेक्‍शन से ज्‍यादा महेश कई सुपरहिट फिल्‍मों में एक्टिंग करते नजर आए. महेश ने 'बॉडीगार्ड', 'सिंघम रिटर्न्‍स', 'जय हो', 'दबंग' और कई फिल्‍मों में अहम रोल अदा किया.
डायरेक्‍टर से एक्‍टर बने यह बॉलीवुड डायरेक्‍टर्स
  • 9/9
फिल्‍म 'गाइड', 'जॉनी मेरा नाम', 'राम बलराम' जैसी बेहतरीन फिल्‍में डायरेक्‍ट करने वाले डायरेक्‍टर, राइटर, प्रोड्यूसर और एक्‍टर विजय आनंद ने भी डायरेक्‍शन के साथ साथ एक्टिंग की.  विजय आनंद ने फिल्‍म 'कोरा कागज', 'हकीकत' और 'मैं तुलसी तेरे आंगन' जैसी कई बेहतरीन फिल्‍मों में एक्टिंग की.
Advertisement
Advertisement
Advertisement