रामायण से लेकर श्रीकृष्णा तक, टेलीविजन की दुनिया में माइथोलॉजिकल शोज और उनके किरदार दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर हैं. शोज के अलावा इनके किरदार भी लोगों में बेहद मशहूर हैं. चाहे वो राम हो या हनुमान, महादेव हो या श्रीकृष्ण, भगवान की जितनी पूजा लोग रियल लाइफ में करते हैं उतना है पर्दे पर भगवान के किरदार में नजर आने वाले एक्टर की भी. जन्माष्टमी पर आइए जानें टीवी के उन स्टार्स को जिनकी इमेज श्रीकृष्णा के रूप में आज भी यादगार है.
कृष्ण की बात हो तो नीतीश भारद्वाज का जिक्र कैसे ना हो. बीआर चोपड़ा के हिट शो महाभारत में उन्होंने कृष्ण का रोल इतनी बेहतरीन अंदाज से निभाया कि लोग उन्हें पूजने लगे. इस शो को रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था.
रामानंद सागर के हिट सीरियल 'श्री कृष्ण' में युवा कृष्ण का रोल एक्टर स्वप्निल जोशी ने निभाया था. उस समय स्वप्निल 15 साल के थे. कृष्ण के रोल ने स्वप्निल को रातोरात स्टार बना दिया.
रामानंद सागर के शो 'श्री कृष्ण' में जहां युवा कृष्ण का रोल स्वप्निल जोशी ने प्ले किया, वहीं कैरेक्टर के बड़े होने के बाद ये रोल सर्वदमन डी बनर्जी को मिला. कृष्ण का किरदार सर्वदमन ने ऐसा निभाया कि उन्हें आज भी याद किया जाता है. उनकी मनमोहक हंसी और डायलॉग डिलीवरी आज भी लोगों को याद है.
शो परमावतार श्रीकृष्ण में बाल कृष्ण का रोल निर्णय समधिया ने निभाया. क्यूट से दिखने वाले निर्णय कृष्ण के रोल में इस कदर जमे कि दर्शकों के फेवरेट बन गए. शो में राधा के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया.
कलर्स के शो 'जय श्री कृष्ण' में नन्हे कान्हा ने खूब सुर्खियां बटोरी. दिलचस्प बात ये है कि शो में कृष्ण का रोल बच्ची धृति भाटिया ने निभाया था. धृति की क्यूटनेस, एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी ने लोगों का दिल जीत लिया था. ये शो रामानंद सागर के शो श्री कृष्णा का रीमेक था. इसे रामानंद सागर के बेटे मोती सागर ने बनाया था.
एक्टर सौरभ राज जैन टीवी का जाना माना चेहरा हैं. वे कई माइथोलॉजिकल शोज में काम कर चुके हैं. इन सीरियल्स में सौरभ राम, महादेव, कृष्ण, विष्णु बने हैं. लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रियता उन्हें 2013 में आए शो महाभारत से मिली. इसमें उन्होंने कृष्ण का रोल किया था. ये शो हिट रहा था.
कृष्णा के रोल में सुमेध को टीवी इंडस्ट्री में अपार सफलता हासिल की है और सोशल मीडिया पर उनके फैंस की संख्या रोज बढ़ रही है. सुमेध ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चैनल वी के शो दिल दोस्ती डांस से की थी. इसके बाद सुमेध को सीरियल चक्रवर्ती अशोक सम्राट में राजकुमार सुशीम का किरदार निभाते देखा गया था. टीवी सीरियलों के अलावा सुमेध ने मराठी सिनेमा में भी काम किया हुआ है.