scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'फन्ने खां' की शूटिंग खत्म, टीम के साथ ऐश्वर्या ने की रैप अप PARTY

'फन्ने खां' की शूटिंग खत्म, टीम के साथ ऐश्वर्या ने की रैप अप PARTY
  • 1/6
बॉलीवुड दीवा ऐश्वर्या राय बच्चन की अपकमिंग फिल्म 'फन्ने खां' की शूटिंग कंप्लीट हो गई है. हाल ही में मुंबई में फिल्म की रैप अप पार्टी रखी गयी जिसमें फिल्म की टीम के साथ बॉलीवुड के सेलेब्स ने शि‍रकत की. फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा और अर्जुन एन कपूर इस मौके पर ऐश्वर्या बच्चन के साथ नजर आए.
'फन्ने खां' की शूटिंग खत्म, टीम के साथ ऐश्वर्या ने की रैप अप PARTY
  • 2/6
फन्ने खां 2000 में रिलीज हुई डच फिल्म Everybody's Famous पर आधारित है. हालांकि फिल्म के मेकर्स ने इसमें नया ट्विस्ट दिया है. फिल्म में अनिल कपूर भी हैं.
'फन्ने खां' की शूटिंग खत्म, टीम के साथ ऐश्वर्या ने की रैप अप PARTY
  • 3/6
ऐश्वर्या ग्लैमरस सिंगिंग सेनसेशन हैं, वहीं अनिल कपूर सिंगर बनने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं. फिल्म म्यूजिकल-कॉमेडी है. फिल्म से अतुल मांजरेकर बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं.
Advertisement
'फन्ने खां' की शूटिंग खत्म, टीम के साथ ऐश्वर्या ने की रैप अप PARTY
  • 4/6
फिल्म 13 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी. राकेश ओमप्रकाश मेहरा और प्रेरणा अरोड़ा फिल्म के प्रोड्यूसर्स हैं.
'फन्ने खां' की शूटिंग खत्म, टीम के साथ ऐश्वर्या ने की रैप अप PARTY
  • 5/6
बता दें कि फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन उम्र में अपने से 10 साल छोटे राजकुमार राव से इश्क लड़ाती नजर आएंगी. पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान राव ने कहा था कि ऐश्वर्या से उनकी पहली मुलाकात मेलबर्न इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई थी.
'फन्ने खां' की शूटिंग खत्म, टीम के साथ ऐश्वर्या ने की रैप अप PARTY
  • 6/6
इस रैप अप पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु भी अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ नजर आईं.
Advertisement
Advertisement