रचनात्मकता वही, जो चकित कर दे. आपने जितनी तरह के आर्ट-पीस देखे हैं, उसमें एक और जोड़ लीजिए. कुछ चीजों को कुछ स्केच पर इस तरह रखा कि वे पूरे हो गए. खुद ही देखिए कला के ये शानदार नमूने.
एक छोटी सी बॉल आपकी ईयर रिंग भी लग सकती है और आंख की पुतली भी.
सेफ्टी पिन का यह इस्तेमाल आपने देखा था?
यह पीला रबर बैंड है जो कहीं पर फांसी का फंदा लगता है और कहीं घनी-लहराती जुल्फें.
अहो अहो. आलू के चिप्स को पगड़ी बना दिया और फिसलपट्टी भी. सलाम है गुरु.
ये तस्वीरें फेसबुक पेज victor nunes faces से ली गई हैं.
ये देखिए अखरोट से क्या-क्या बना डाला. कहना न होगा कि ये तस्वीरें चौंकाती भी हैं और गुदगुदाती भी हैं.
पत्ते से ड्रेस भी बन सकती है.
इन तस्वीरों के साथ अपनी रचनात्मकता को भी विस्तार दीजिए. सोचते रहिए कि किससे और क्या क्या बन सकता है.
बिस्किट खाने के ही काम नहीं आता, छाता भी बन जाता है.
कैंची अगर आंखें बन जाएं तो? या चश्मा? वह भी छोड़िए अगर मछली का मुंह कैंची जैसा हो तो?
सबसे ऊपर बाईं तरफ, पॉप कॉर्न से बना यह क्यूट हाथी जरूर देखिएगा. उसके ठीक नीचे बंदर का मुंह भी पर्याप्त क्यूट है. :)
पेन के ढक्कन बेकार पड़े हैं तो आप भी ट्राई कर सकते हैं.
धागे का ये इस्तेमाल कभी सोचा था आपने?
गौर से क्या देख रहे हैं. अंडे हैं जनाब.
ये ईयरबड्स हैं. बोले तो कान साफ करने वाली तीलियां. अब कोई क्रिएटिव 'सिरफिरा' इसी को डंबल बना दे, तो बना दे. :)
ये पिन हैं जो महिलाएं बालों में लगाती हैं. ये किसी की मूंछे भी बन सकती हैं.
सीटी सीटी भी है और नाक भी, वह पिस्तौल भी है, चेहरा भी, पक्षी की चोंच भी और हेयर ड्रायर भी. सब किसी के नजरिये का खेल है.
ये कटर का क्या-क्या बना डाला. कोई टूल बॉक्स ही पकड़ा दो भाई को. बिट्टू कौन है ये क्रिएटिव आदमी?
पेपर क्लिप सी आंखें तुम्हारी. कभी गर्लफ्रेंड को मत बोल दीजिएगा. नाराज हो जाएगी.
ये कोई रैपर है तीन रंगों वाला.
ये तो 'कुंजी कला' है गुरु.
ताला भी तो है. ये जो कोई भी है, अल्लाह ताला इस क्रिएटिव शख्स को बरकत बख्शे.
घर की पुरानी चिमटियां बटोर कर आप भी ट्राई मारिये इसे. ये तस्वीरें अच्छी लगी हों तो इसका लिंक अपने दोस्तों को भी भेजिए. वह क्या है कि अच्छी चीज का सुख बांटकर लेना चाहिए. :)