फराह खान ने अपने 50वें जन्मदिन पर पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में तमाम बॉलीवुड स्टार्स नजर आए.
फराह जन्मदिन पर अपने पति शिरीष कुंदर के साथ पोज देती दिखीं.
नसीरुद्दीन शाह अपने परिवार के साथ फराह की पार्टी में पहुंचे.
फराह के भाई साजिद खान और सोनू सूद भी इस पार्टी में शामिल हुए.
कंगना रनोट और सिमी ग्रेवाल ने भी इस पार्टी में शिरकत की.
माधुरी दीक्षित इस पार्टी में अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ पहुंची.
करन जौहर और मनीष मल्होत्रा पोज देते हुए.
सोनाली और सुष्िमता ऐसे मिलीं, जैसे पुरानी सहेलियां मिलती हैं.
फरहान अख्तर अपनी पत्नी और गोल्डी बहल अपनी पत्नी सोनाली के साथ पोज देते हुए.
जावेद अख्तर अपने पूरे परिवार के साथ फराह की पार्टी में दिखे.
इस पार्टी में संजय लीला भंसाली भी पहुंचे.
सलमान के दोनों भाई सोहेल खान और अरबाज खान भी फराह की बर्थ डे पार्टी में पहुंचे.
विद्या बालन और उनके पति सिद्धार्थ ने भी फराह की पार्टी में शिरकत की.
अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ पहुंचे. ऐश ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी और अभि भी ब्लैक ब्लेजर पहने हुए थे.
कुणाल कपूर अपनी बीवी के साथ पार्टी में पहुंचे.
कटरीना कैफ और मिनी माथुर कैमरे के सामने पाेज देती हुई.
सोनम कूपर भी इस पार्टी में बेहतरीन ड्रेस पहनकर पहुंची.
कूल ड्यूड रणवीर सिंह भी इस स्टालिश लुक में नजर आए.
हाल ही में जेनेलिया और रितेश के घर में एक नन्हा मेहमान आया है. इस पार्टी में ये दोनों भी नजर आए.
मरून कलर की ड्रेस पहने कंगना रनोट पोज देती नजर आईं.
सेक्सी मल्लिका शेरावत रेड कलर की ड्रेस में खूब जंच रही थीं.
सोनाली बेन्द्रे और उनके पति गोल्डी बहल पोज देते हुए.
सुष्मिता सेन 'वुमन इन ब्लैक' लुक में थीं. सुश ने ब्लैक शर्ट, टाउजर और जैकेट पहना था.
फरहान अख्तर अपनी पत्नी अधुना के साथ पार्टी में पहुंचे.
शाहरुख की पत्नी गौरी खान ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं.
पार्टी में जोया अख्तर ब्लू कलर का ब्लेजर पहने दिखीं.
'हैदर' फिल्म में एक्िटंग से वाहवाही बटोरने वाली तब्बू भी इस पार्टी में नजर आईं.
ब्लैक ड्रेस में अमृता रॉय बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
लारा दत्ता ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी. उन्होंने खूबसूरत पर्स ले रखा था.
सलमान खान की भाभी मलाइका अरोड़ा खान भी ब्लू ड्रेस में खूबसूरत दिख रही थीं.
इस पार्टी में कटरीना कैफ वाइट कलर का टॉप और ट्राउजर पहने नजर आईं.
हाल ही में मां बनी जेनेलिया भी इस पार्टी में ब्लू कलर की ड्रेस पहनकर पहुंचीं.