बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान नए विवाद में फंस गए हैं.
कोरियॉग्राफर फराह खान ने आरोप लगाया है कि शाहरुख ने उनके पति शिरीष कुंदर के साथ मारपीट की है.
फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह के बाद संजय दत्त ने फिल्म अग्निपथ की सफलता और उनकी अदाकारी सराहे जाने की खुशी में ऑरस रेस्तरां में सक्सेस पार्टी रखी थी.रविवार की रात इस पार्टी में तमाम हस्तियों के साथ-साथ सुपरस्टार शाहरुख खान भी मौजूद थे.
इसके अलावा, इस पार्टी में फराह खान भी अपने पति शिरीष कुंदर के साथ पहुंची थीं.
कुंदर के एक करीबी ने बताया कि शाहरुख की रा.वन की रिलीज़ के बाद शिरीष ने व्यंग्यात्मक कॉमेंट किया था तब से शाहरुख के मन में टीस है लेकिन, शायद पार्टी में कुंदर ने उनके और प्रियंका के बारे में कॉमेंट किया जिसने उन्हें उकसा दिया.
बताया जाता है कि शाहरुख और फराह के बीच बढ़ी दूरियों की वजह भी शिरीष कुंदर ही थे, क्योंकि शिरीष की फिल्म जोकर के लिए शाहरुख ने उन्हें काफी चक्कर कटवाए. बाद में ' तीस मार खां ' के समय तो दोनों के बीच मनमुटाव काफी बढ़ गया.