scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फरहान अख्तर के परिवार संग शिबानी की डिनर डेट, क्या होने वाली है शादी?

फरहान अख्तर के परिवार संग शिबानी की डिनर डेट, क्या होने वाली है शादी?
  • 1/7
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर लगभग दो साल से एक दूसरे को डेट कर रह हैं. दोनों की शादी के चर्चे लम्बे समय से हो रही है. अब ये जोड़ी फरहान के परिवार संग डिनर पर नजर आईं.

फरहान अख्तर के परिवार संग शिबानी की डिनर डेट, क्या होने वाली है शादी?
  • 2/7
रविवार को फरहान अख्तर के परिवार के सभी लोग यानी उनकी मां हनी ईरानी, पिता जावेद अख्तर, बहन जोया अख्तर, शबाना आजमी और फरहान की बेटी अकीरा अख्तर शामिल हुए.

फरहान अख्तर के परिवार संग शिबानी की डिनर डेट, क्या होने वाली है शादी?
  • 3/7
शिबानी दांडेकर ने फरहान के परिवार संग समय बिताया. शिबानी और फरहान को साथ में कई बार देखा जाता है लेकिन ऐसा बहुत हम ही होता है जब शिबानी, फरहान के परिवार संग नजर आएं.

Advertisement
फरहान अख्तर के परिवार संग शिबानी की डिनर डेट, क्या होने वाली है शादी?
  • 4/7
इस मौके पर सभी काफी खुश नजर आए. फरहान की मां हनी ईरानी सफेद ऑउटफिट में थीं तो वहीं शबाना आजमी पिंक कुर्ते और ग्रे पैंट में नजर आईं.

फरहान अख्तर के परिवार संग शिबानी की डिनर डेट, क्या होने वाली है शादी?
  • 5/7
फरहान की बेटी अकीरा भी इस मौके पर काफी खुश थीं. अकीरा अख्तर और उनकी दोस्त कैमरा के सामने अपनी हंसी नहीं रोक पाईं.

फरहान अख्तर के परिवार संग शिबानी की डिनर डेट, क्या होने वाली है शादी?
  • 6/7
बता दें कि फरहान अख्तर ने चैट शो पर अपनी शादी के बारे में बात करके सभी को कंफ्यूज कर दिया था. उन्होंने इशारा किया था कि वे मई 2019 में शादी कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब फरहान और शिबानी का शादी को लेकर क्या प्लान है ये किसी को नहीं पता.

फरहान अख्तर के परिवार संग शिबानी की डिनर डेट, क्या होने वाली है शादी?
  • 7/7
फरहान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे फिलहाल डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म तूफान में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनकी हीरोइन मृणाल ठाकुर हैं.

Photo Source: Yogen Shah
Advertisement
Advertisement