scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फरहान-शिबानी का जैम सेशन, कपल ने साथ में गाया हॉलीवुड सॉन्ग

फरहान-शिबानी का जैम सेशन, कपल ने साथ में गाया हॉलीवुड सॉन्ग
  • 1/7
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. इन दोनों का रिश्ता फैन्स को रिलेशनशिप गोल्स देता है. दोनों को साथ में मस्ती करते और छुट्टी मनाते हुए पहले देखा जा चुका है और अब दोनों ने संग मिलकर गाना गाया है.
फरहान-शिबानी का जैम सेशन, कपल ने साथ में गाया हॉलीवुड सॉन्ग
  • 2/7
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अच्छे सिंगर हैं. ऐसे में दोनों ने हॉलीवुड फिल्म अ स्टार इज बोर्न के फेमस गाने शैलो को साथ गाने का फैसला किया.
फरहान-शिबानी का जैम सेशन, कपल ने साथ में गाया हॉलीवुड सॉन्ग
  • 3/7
शिबानी ने इस सिंगिंग सेशन के वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में आप फरहान को गिटार बजाते देख सकते हैं. साथ में दोनों गाना भी गा रहे हैं.
Advertisement
फरहान-शिबानी का जैम सेशन, कपल ने साथ में गाया हॉलीवुड सॉन्ग
  • 4/7
इस गाने की फरमाइश असल में शिबानी की दोस्त और डिजाइनर पायल सिंघल ने की थी. बता दें कि ये हॉलीवुड की फेमस सिंगर लेडी गागा की 2018 में आई फिल्म अ स्टार इज बोर्न का गाना है. इसमें हॉलीवुड के एक्टर ब्रैडली कूपर ने भी काम किया था. साथ ही इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया था.
फरहान-शिबानी का जैम सेशन, कपल ने साथ में गाया हॉलीवुड सॉन्ग
  • 5/7
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की बात करें तो ये दोनों लॉकडाउन के समय में साथ रह रहे हैं. ऐसे में दोनों एक दूसरे की फोटो शेयर करते रहते हैं.
फरहान-शिबानी का जैम सेशन, कपल ने साथ में गाया हॉलीवुड सॉन्ग
  • 6/7
शिबानी दांडेकर के साथ फरहान अख्तर पिछले दो साल से रिश्ते में हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते का खुलासा किया था. हालांकि वे अभी भी मीडिया से एक दूसरे के बारे में खास बात नहीं करते.
फरहान-शिबानी का जैम सेशन, कपल ने साथ में गाया हॉलीवुड सॉन्ग
  • 7/7
फोटो: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement