फारुख शेख, दीप्ति नवल और राकेश बेदी की फिल्म चश्मे बद्दूर री-रिलीज हो रही है. मुम्बई के जुहू स्थित पीवीआर सिनेमा में तीनों ने एक प्रेस मीट में इसकी घोषणा की.
प्रेस से मुखातिब होते फिल्म चश्मे बद्दूर के कलाकार.
फारुख शेख और दीप्ति नवल साथ-साथ.
मीडिया से बात करते फारुख शेख.
प्रेस मीट में पहुंचे अभिनेता फारुख शेख.
दीप्ति नवल ने इस फिल्म के री-रिलीज होने पर खुशी जताई.
प्रेस मीट के मौके पर फारुख शेख, दीप्ति नवल और राकेश बेदी.
बहुत कम हुआ है कि किसी फिल्म को री-रिलीज किया गया हो.
यह फिल्म अब बेहतर प्रिंट के साथ रिलीज हो रही है.
अभिनेत्री दीप्ति नवल ने राकेश बेदी से मुलाकात के बाद कहा कि इस री-रिलीज की बदौलत मैं फिर उनसे मिल पाई हूं.