scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

गुलाबो सिताबो: अमिताभ-आयुष्मान से ज्यादा बेगम के चर्चे, कौन हैं फारुख जफर?

गुलाबो सिताबो: अमिताभ-आयुष्मान से ज्यादा बेगम के चर्चे, कौन हैं फारुख जफर?
  • 1/7
आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो में बेगम का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस फारुख जफर को खूब सराहना मिल रही है. उन्होंने डायरेक्टर शूजित सरकार की फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार मिर्जा की पत्नी का रोल निभाकर सभी का दिल जीत लिया है.

लेकिन क्या आपको पता है कि 87 साल की फारुख जफर बॉलीवुड इंडस्ट्री में लम्बे समय से काम कर रही हैं? आइए आपको बताते हैं फारुख के बारे में कुछ दिलचस्प बातें:
गुलाबो सिताबो: अमिताभ-आयुष्मान से ज्यादा बेगम के चर्चे, कौन हैं फारुख जफर?
  • 2/7
फारुख जफर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1981 में आई फिल्म उमराव जान से की थी. इस फिल्म में उन्होंने रेखा के किरदार अमीरन उर्फ उमराव जान की मां का रोल निभाया था. हालांकि फिल्मों में आने से पहले वे एक रेडियो अनाउंसर हुआ करती थीं.
गुलाबो सिताबो: अमिताभ-आयुष्मान से ज्यादा बेगम के चर्चे, कौन हैं फारुख जफर?
  • 3/7
उन्होंने 1963 में लखनऊ के विविध भारती रेडियो स्टेशन में बतौर अनाउंसर काम शुरू किया था. माना जाता है कि वे भारत की पहली महिला रेडियो अनाउंसर थीं. बॉलीवुड में फारुख को फिल्म स्वदेश में काम करने के बाद पहचान मिली.
Advertisement
गुलाबो सिताबो: अमिताभ-आयुष्मान से ज्यादा बेगम के चर्चे, कौन हैं फारुख जफर?
  • 4/7
फारुख ने साल 2004 में फिल्म स्वदेश से 23 साल बाद फिल्मों में कमबैक किया था. इसके बाद उन्होंने पीपली लाइव, पार्चड, सुल्तान और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों में काम किया.

Photo- Poetic License Motion Pictures
गुलाबो सिताबो: अमिताभ-आयुष्मान से ज्यादा बेगम के चर्चे, कौन हैं फारुख जफर?
  • 5/7
फारुख जफर उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान- शाहरुख, आमिर और सलमान संग काम किया हुआ है. उनके मुताबिक सभी के साथ उनके काम का एक्सपीरियंस अच्छा था. इसके साथ ही फारुख ने टीवी शोज जैसे हुस्न-ए-जाना, आधा गांव और नीम का पेड़ में भी काम किया हुआ है.
गुलाबो सिताबो: अमिताभ-आयुष्मान से ज्यादा बेगम के चर्चे, कौन हैं फारुख जफर?
  • 6/7
फारुख जफर के पति एक स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार थे. बाद में उन्होंने राजनीति में एंट्री कर ली थी. जफर की दो बेटियां मेहरू और शाहीन हैं. मेहरू जफर एक लेखिका है.
गुलाबो सिताबो: अमिताभ-आयुष्मान से ज्यादा बेगम के चर्चे, कौन हैं फारुख जफर?
  • 7/7
फारुख जफर ने फिल्म गुलाबो सिताबो में अमिताभ बच्चन की पत्नी बेगम का किरदार निभाया है. उनके काम को खूब सराहा जा रहा है.

Photo Credit- Praveen Morchhale
Advertisement
Advertisement