आमतौर पर आपने खाड़ी देश ईरान की महिलाओं को हमेशा हिजाब में देखा होगा, पुरुषों को लंबे ट्राउजर और पूरे आस्तीन की कमीज पहननी पड़ती है और शराब-सिगरेट पीना पुरुष और स्त्री दोनों के लिए ही हराम है. लेकिन कुछ ऐसी हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे पता चलता है कि यहां के युवा अपने घरों में एकदम बिंदास होकर फुर्सत के लम्हे बिताते हैं. ईरान के 15 स्थानीय फोटोग्राफर्स ने यह तस्वीरें जारी की हैं:
घर पर ही ब्यूटी सैलून चलाने वाली जोहरे (दाएं) इस तस्वीर में डेस्क पर अपने ग्राहकों के साथ बैठी हुईं दिखाई दे रही हैं. ये सभी लड़कियां जब पार्लर से बाहर निकलेंगी तो उन्हें फिर से अपने शरीर को अच्छी तरह से ढक लेना होगा.
अपने दोस्तों के साथ पार्टी के बाद सोने से पहले कश लगाती हुईं जोहरे.
बाराबोद और साघी कपल हैं. दोनों एक-दूसरे की बाहों में बाहें डाले वेस्टर्न म्यूजिक की धुन पर थिरक रहे हैं. हालांकि वेस्टर्न पॉप म्यूजिक की सीडी यहां आसानी से नहीं मिल पाती है.
यास्मीन अपने घर में शराब पीते हुए डांस कर रही है.
इस तस्वीर में टीनएजर यास्मीन (दाएं) और निगार (बाएं) सिगरेट पीते हुए फेसबुक चेक कर रही हैं.
राजधानी तेहरान में एक लड़की पार्टी के लिए तैयार होती हुई. यह लड़की चाहती थी कि उसका नाम ना जाहिर किया जाए.
साघी (दाएं) घर से बाहर जाने के लिए पारंपरिक तरीके से तैयार हो रही हैं, जबकि बाकी इस बिंदास अंदाज में खाना बना रहे हैं.
जोहरे अपने ब्यूटी सैलून में कुछ इस तरह के कपड़े पहनकर मोबाइल चेक कर रही हैं. गौरतलब है कि भीषण गर्मी होने के बावजूद यहां के लोगों को पारंपरिक कपड़े ही पहनने होते हैं. यही नहीं धार्मिक पुलिस सड़कों पर जाकर यह भी देखती है कि कहीं कोई नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहा है.
अपनी बहन और दोस्त के साथ हुक्का पीती हुईं जोहरे (दाएं).
अपने बेडरूम में मेकअप और वेस्टर्न साजो-सामान से घिरी हुईं यास्मीन. यास्मीन सार्वजनिक तौर पर इन चीजों का इस्तेमाल नहीं कर सकती.
राजधानी तेहरान में 25 वर्षीय मरियम को आधी रात में अपने घर की बालकनी में समय बिताना अच्छा लगता है.
अपने लिविंग रूम में टीवी के सामने बैठकर सिगरेट के कश भरता हुआ आमिर. हालांकि उसे सैटेलाइट चैनल्स देखने की इजाजत नहीं है.
अपने अपार्टमेंट में रिलैक्स करता हुआ 26 वर्षीय मोतबा. हालांकि जब वह घर से बाहर जाएगा तो उसे लंबी आस्तीन वाली कमीज और ट्राउजर पहननी पड़ेगी.
अपने घर में मैगजीन पढ़ती हुई जोहरे. ईरान में महिलाओं की मैगजीन पर प्रतिबंध है.
तेहरान में अपने घर में शॉर्ट्स पहनकर चाय बनाता हुआ मोतबा.