scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शाहरुख खान से ऋतिक रोशन तक, ये हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के कूल डैडी

शाहरुख खान से ऋतिक रोशन तक, ये हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के कूल डैडी
  • 1/7
पिता और बच्चों का रिश्ता बेहद खास होता है. बच्चे जब छोटे होते हैं तो एक पिता उसके साथ अपना बचपना जीता है. जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो एक पिता धीरे-धीरे अपने जीवन के कमाए तजुर्बे उनके साथ बांटता है. कभी डांट फटकार से तो कभी दुलार प्यार से उसे सही रास्ते पर चलने की हिदायत देता है. कोई पिता अपने निर्मल हृदय में प्यार लिए ऊपर से सख्त होता है तो कुछ होते हैं कूल डैडीज.

बॉलीवुड में कूल डैडी की फेहरिश्त काफी लंबी है. बता रहे हैं ऐसी ही कुछ स्पेशल बॉन्डिंग के बारे में.
शाहरुख खान से ऋतिक रोशन तक, ये हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के कूल डैडी
  • 2/7
शाहरुख खान- वैसे तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि शाहरुख खान इंडस्ट्री में सबसे कूल एक्टर्स में से एक हैं. पर इसी के साथ वे एक कूल डैडी भी हैं. आम तौर पर अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर बिजी रहने वाले शाहरुख अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी कूल हैं. फ्री टाइम में वे अपनी फैमिली के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. सुहाना और अबराम संग तो उनकी खास बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है.
शाहरुख खान से ऋतिक रोशन तक, ये हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के कूल डैडी
  • 3/7
सैफ अली खान- बॉलीवुड के कूल एक्टर्स की बात करें और इंडस्ट्री के नवाब सैफ अली खान की ना बात करें ऐसा हो ही नहीं सकता. एक्टर इंडस्ट्री में अपने कूल नेचर के लिए मशहूर हैं. वे ज्यादा कंट्रोवर्सीज में नहीं पड़ते और अपनी पर्सनल लाइफ को भी प्राइवेट रखना पसंद करते हैं. बेटे तैमूर का हाथ थामे तो कभी गोदी में उठाए सैफ अली खान एक पिता का किरदार असल जिंदगी में बेखूबी अदा कर रहे हैं. जबसे करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया की दुनिया में कदम रखा है तबसे सैफ और तैमूर की अनसीन क्यूट फोटोज आए दिन प्रशंसकों को तोहफे के रूप में मिलती रहती हैं.
Advertisement
शाहरुख खान से ऋतिक रोशन तक, ये हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के कूल डैडी
  • 4/7
अजय देवगन- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इंडस्ट्री में सबसे कूल और हमेशा चिल मूड में रहने वाले एक्टर हैं. फिल्म सेट पर उनकी शरारतें तो किसी से छिपी नहीं हैं. इसके अलावा पर्सनल लाइफ में भी एक्टर एक परफेक्ट हसबेंड होने के साथ ही कूल डैडी भी हैं. जिस तरह से वे ट्रोल होने पर बेटी न्यासा का बचाव करते हैं और फैमिली संग वेकेशन्स पर एंजॉय करते हैं ये सारी बातें उन्हें खास बनाती हैं. इसके अलावा बेटे युग संग तो तस्वीरों में भी उनकी खास बॉन्डिंग नजर आती है.
शाहरुख खान से ऋतिक रोशन तक, ये हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के कूल डैडी
  • 5/7
ऋतिक रोशन- ऋतिक रोशन इंडस्ट्री के चंद एक्टर्स में से एक हैं जिनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके नेचर की भी दुनिया दीवानी है. ऋतिक अपने जीवन के प्रति एक डीसेंट अप्रोच रखते हैं. वे एक पापा के रूप में अपनी हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं. अपने दोनों बेटों ह्रिधान रोशन और ह्रेहान रोशन के बेहतर भविष्य और देखभाल के चलते अलग होने के बाद भी ऋतिक और सुजैन लॉकडाउन में साथ-साथ रह रहे हैं.

शाहरुख खान से ऋतिक रोशन तक, ये हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के कूल डैडी
  • 6/7
शाहिद कपूर- फिल्म इंडस्ट्री में शाहिद कपूर की सक्रियता शादी के बाद से थोड़ी कम हुई है. शाहिद अब सेलेक्टेड फिल्में करते हैं और इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि वे अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. वे अपने दोनों बच्चों मीशा कपूर और ज़ैन कपूर के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करते हैं.

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मीरा बच्चों को लेकर काफी केयरिंग हैं और वे हर एक छोटी बड़ी चीजों का ख्याल रखती हैं. जबकी मैं थोड़ा सा ढील देता हूं ताकि वे थोड़ा रफ एंड टफ भी बने रहें. ताकि एक संतुलन बना रहे.

शाहरुख खान से ऋतिक रोशन तक, ये हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के कूल डैडी
  • 7/7
कुणाल खेमू- एक्टर कुणाल खेमू अपनी बेटी इनाया संग खूब टाइम पास करते हैं. वे और सोहा अली खान अपनी लाडली बेटी इनाया के क्यूट वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. ये वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किए जाते हैं.
Advertisement
Advertisement