शाहिद कपूर- फिल्म इंडस्ट्री में शाहिद कपूर की सक्रियता शादी के बाद से थोड़ी कम हुई है. शाहिद अब सेलेक्टेड फिल्में करते हैं और इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि वे अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. वे अपने दोनों बच्चों मीशा कपूर और ज़ैन कपूर के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करते हैं.
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मीरा बच्चों को लेकर काफी केयरिंग हैं और वे हर एक छोटी बड़ी चीजों का ख्याल रखती हैं. जबकी मैं थोड़ा सा ढील देता हूं ताकि वे थोड़ा रफ एंड टफ भी बने रहें. ताकि एक संतुलन बना रहे.