दिल्ली की अदिति आर्या को शनिवार रात मुंबई में मिस इंडिया 2015 का ताज पहनाया गया. उसके बाद आफ्रीन रेचल वाज और वर्तिका सिंह दूसरे और तीसरे स्थान पर
रहीं.
दिल्ली की एक कंपनी में अदिति रिसर्च एनालिस्ट के तौर पर काम करती हैं. अब वो मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में इंडिया को रिप्रजेंट करेंगी.
यशराज स्टूडियो में सितारों से सजी इस शाम में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, मनीषा कोइराला, संदीप खोसला, शिल्पा शेट्टी और सोनाली बेंद्रे जैसी सेलेब्रिटी जज पैनल में
थी.
अमेटी इंटरनेशनल स्कूल और कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज से अपनी पढ़ाई कर चुकी अदिति को पेंटिग, राइटिंग और डांसिंग का शौक है.
फेमिना मिस इंडिया के 52वें एडिशन में मिस इंडिया कोयल राना ने अगली मिस इंडिया अदिति को पीसी ज्वैलर्स का बनाया हुआ ताज पहनाया.
फाइनल राउंड में जब टॉप 5 फाइनलिस्ट से पूछा गया कि किस उम्र में लोग बूढ़े होने लगते हैं, और जवान रहने का सीक्रेट क्या है? तो इस पर अदिति का जवाब था कि उम्र महसूस करना तो दिमाग का खेल है. जब हम अपने सपनों के लिए जीना छोड़ देते हैं तो बूढ़े हो जाते हैं. लेकिन अगर हम अपने सपनों का पीछा करते रहें तो जवान रहेंगे.
इस साल मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के लिए देश के 13 शहरों में ऑडिशंस किए गए थे, जिसमें से दिल्ली की रहने वाली 21 साल की अदिति ने सबको पीछे छोड़ते हुए ये खिताब हासिल किया.
ये कॉन्टेस्ट जीतने के बाद अदिति अब मिस वर्ल्ड 2015 में भाग लेंगी. इसके अलावा पहली रनर अप आफ्रीन मिस इंटरनेशनल 2015 और दूसरी रनर अप वर्तिका 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' जैसे ब्यूटी कॉन्टेस्ट में कंपीट करेंगी.
इस साल पूरे देश की 21 सुंदरियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.
28 मार्च 2015 को हुए इस प्रोग्राम का टेलीकास्ट टीवी पर 5 अप्रैल को होगा.
इससे पहले अदिति 'मिस ब्यूटीफुल हेयर' और 'मिस सुडोकू' जैसे कंपीटिशन भी जीत चुकी हैं.
ग्रैंड फिनाले में 2 और सब टाइटल अवाॅर्ड भी दिए गए.'फैशन एट बिग बाजार मिस ब्यूटी विद ए परपस' जीता वर्तिका सिंह ने और रिलाइंस डिजिटल 'मिस मल्टीमीडिया' का खिताब मिला रेवती को.