फिल्म 'बैंग बैंग' के निर्माताओं ने दावा किया है कि इस फिल्म में बॉलीवुड का सबसे बड़ा एक्शन सीक्वेंस है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के भरोसे पर भरोसा किया जा सकता है.
इस सीन में फिल्म के लीड हीरो रितिक रोशन ने करीब 30 फीट की छलांग लगाई है.
पिछले साल इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान रितिक को सिर में चोटें आई थी. उनकी सर्जरी भी करानी पड़ी थी. ट्रेलर में उनके स्टंट्स देखकर मानना पड़ेगा कि रितिक इस फिल्म को लेकर काफी गंभीर हैं.
हवा से बातें करती नीली फेरारी पर सवार इस देसी मुंडे को विदेशी सड़क पर करतब करते देखना दिलचस्प होगा.
इस सीन को देख थोड़ी निराशा हाथ लगी. फिल्म धूम-2 में भी हम ऐसा एक सीन देख चुके हैं. हीरो वही है, बस ऐश्वर्या की जगह कटरीना ने ले ली है.
वो हीरो ही क्या जिसकी हिरोइन ही ना हो. फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के बाद एक बार फिर रितिक और कटरीना का रोमांस बड़े पर्दे पर दिखेगा.
रितिक का एक्शन, रितिक की फीजीक और रितिक का डांस...इन तीनों स्किल्स को फिल्ममेकरों ने बखूबी भुनाया है.