13 जून को रिलीज हो चुकी फिल्म फगली की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. फिल्म में लीड जोड़ी का किरदार निभा रहे हैं मोहित मारवाह और कियारा आडवाणी. मोहित मारवाह की टी-शर्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
सफेद टॉप और गुलाबी रंग की स्कर्ट में पहुंची फिल्म की हिरोइन कियारा आडवाणी.
फिल्म में आदित्य का किरदार निभा रहे आरिफ लांबा भी स्क्रीनिंग में पहुंचे.
मुंबई में फिल्म 'फगली' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी. बस बॉक्सर से एक्टर बने विजेंदर सिंह और फिल्म के विलन जिमी शेरगिल इवेंट से नदारद थे.
फिल्म 'फगली' के निर्देशक कबीर सदानंद ने 'फगली' को 'सोशल थ्रिलर' फिल्म कही है. दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले कबीर ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है.