scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

48 साल पहले बनी थी इत्तेफाक, राजेश खन्ना की फिल्म में नहीं था कोई गाना

48 साल पहले बनी थी इत्तेफाक, राजेश खन्ना की फिल्म में नहीं था कोई गाना
  • 1/7
आज बॉक्स ऑफिस पर सोनाक्षी सिन्हा-अक्षय खन्ना और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर इत्तेफाक रिलीज हो रही है. मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाती इस क्राइम थ्रिलर फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. इसे अभय चोपड़ा ने निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शन और रेड चिलिज ने प्रोड्यूस किया है. यह 1969 की यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म इत्तेफाक का रीमेक है. आप थियेटर में इत्तेफाक का रीमेक देखने जाएं, इससे पहले जानें राजेश खन्ना की इत्तेफाक के बारे में ये मजेदार बातें...
48 साल पहले बनी थी इत्तेफाक, राजेश खन्ना की फिल्म में नहीं था कोई गाना
  • 2/7
राजेश खन्ना और नंदा स्टारर यह फिल्म यश चोपड़ा के करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई थी. इस मूवी से ही राजेश खन्ना को पॉपुलैरिटी मिलनी शुरू हुई थी. इसने अपनी मजेदार कहानी के बलबूते बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी. फिल्म के लिए बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना को 2000 सैलरी और 500 रुपए भत्ते के तौर पर मिले थे.
48 साल पहले बनी थी इत्तेफाक, राजेश खन्ना की फिल्म में नहीं था कोई गाना
  • 3/7
यह फिल्म अपने आप में खास थी. इसमें एक भी गाने नहीं थे. यह पहली फिल्म थी जिसमें कोई इंटरवल नहीं था. इसे 38 दिनों में शूट किया गया था. लेकिन यह 3 महीने बाद रिलीज हुई थी.
Advertisement
48 साल पहले बनी थी इत्तेफाक, राजेश खन्ना की फिल्म में नहीं था कोई गाना
  • 4/7
वैसे 1969 की इत्तेफाक भी हॉलीवुड फिल्म साइनपोस्ट टू मर्डर (1964) का रीमेक थी. यह फिल्म भी गुजराती ड्रामा धाम्मस से प्रेरित थी.
48 साल पहले बनी थी इत्तेफाक, राजेश खन्ना की फिल्म में नहीं था कोई गाना
  • 5/7

मेकर्स राजेश खन्ना के रोल के लिए पहले शशि कपूर को लेना चाहते थे. लेकिन वह अपनी फिल्म अभिनेत्री को लेकर बिजी थे. जिसके चलते वह इसे नहीं कर पाए. फिल्म की हीरोइन नंदा भी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. वह तीसरी हीरोइन थीं जिन्हें लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया था.
48 साल पहले बनी थी इत्तेफाक, राजेश खन्ना की फिल्म में नहीं था कोई गाना
  • 6/7

इत्तेफाक को बनाने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है. दरअसल, बीआर चोपड़ा उन दिनों फिल्म आदमी और इंसान बना रहे थे. लेकिन हीरोइन शायरा बानो के पैर में चोट लगने की वजह से उन्हें कुछ दिनों के लिए शूटिंग रोकनी पड़ी. इसलिए भारी नुकसान से बचने के लिए यश चोपड़ा ने कम बजट की फिल्म इत्तेफाक बनाने का फैसला किया.
48 साल पहले बनी थी इत्तेफाक, राजेश खन्ना की फिल्म में नहीं था कोई गाना
  • 7/7
इसमें राजेश खन्ना ने दिलिप रॉय का रोल अदा किया था. जोकि अपनी पत्नी सुषमा की हत्या का दोषी है. वह कहता है कि उसने खून नहीं किया लेकिन सुषमा की बहन रेनू राजेश खन्ना को ही दोषी मानती है. अपने अजीब व्यवहार की वजह से राजेश खन्ना को मेंटल हॉस्पिटल भेजा जाता है. एक दिन वह अस्पताल से भागकर हीरोइन नंदा (रेखा) के घर में घुस जाता है. इससे भी भयानक घटना तब घटती है जब राजेश खन्ना को बाथटब में नंदा के पति (जगमोहन) की लाश मिलती है. बाद में लाश गायब हो जाती है और नंदा कहती हैं कि उनके पति कोलकाता में हैं. अंत में सवाल ये उठता है कि सुषमा और जगमोहन को किसने मारा?


Advertisement
Advertisement