'बिग बॉस' के घर में रविवार को 'किल दिल' के सितारों ने दस्तक दी. इस दौरान गोविंदा, रणवीर सिंह, अली
जफर, परिणीति ने सलमान के साथ जमकर धमाल मचाया.
'किल दिल' के साथ गोविंदा काफी दिनों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले गोविंदा के डूबते करियर
को उठाने में सलमान खान की 'पार्टनर' फिल्म की अहम भूमिका थी. ऐसे में इस बार 'किल दिल' के प्रामेशन के लिए गोविंदा ने सलमान संग जमकर ठुमके लगाए.
खूबसूरत परिणीति चोपड़ा 'किल दिल' में गोविंदा, रणवीर सिंह और अली जाफर के साथ लोगों का
मनोरंजन करती नजर आएंगी.
शो के दौरान रणवीर सिंह, परिणीति और अली ने 'किल दिल' के सॉन्ग 'स्वीटा' पर डांस किया. यह 14 नंवबर
को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'बिग बॉस' के घर में जाने से पहले किल दिल के सितारों ने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया.
इस दौरान 'दंबग' सलमान खान भी अपने मस्तीभरे अंदाज में डांस करते हुए दिखे.
'बिग बॉस' के घर में एंट्री के बाद रणवीर, अली और परिणीति ने घर वालों से खूब सारी बातें की. इन तीनों
सितारों ने चुटीले अंदाज में घरवालों की खूब खिंचाई भी की.
पाकिस्तानी एक्टर अली जफर पहली बार रणवीर सिंह, परिणीति और गोविंदा के साथ 'किल दिल' में नजर आने वाले हैं.
रणवीर सिंह ने 'किल दिल' में बड़े बाल रखे हैं, जबकि 'बिग बॉस' के घर में वह बहुत छोटे
बालों में नजर आए.
शो के सेट पर सलमान और गोविंदा एक दूसरे से मजाक करते हुए. दोनों सितारों ने इस दौरान एक-दूसरे की खूब टांग खिचाई की.