बॉलीवुड फिल्म 'वेक अप सिड' में एक छोटे से रोल से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस
कैनाज मोटीवाटा का आज जन्मदिन है.
कैनाज का जन्म 20 नवंबर 1986 को मुंबई में हुआ. मुंबई में पली बढ़ी इस एक्ट्रेस ने मुंबई के जय हिन्द कॉलेज से मास मीडिया में
बैचलर की ड्रिगी ली.
एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले कैनाज एक जर्नलिस्ट थीं. इसके अलावा कैनाज ने पार्ट टाइम मॉडल के तौर पर भी काम किया.
कैनाज ने कभी भी एक्ट्रेस बनने का नहीं सोचा था. कैनाज ने ना ही कभी स्कूल और कॉलेज में एक्टिंग की और न ही वह कभी किसी प्ले का हिस्सा रहीं.
टीवी इंडस्ट्री में सिर्फ एक ही सीरियल में काम करने के बाद कैनाज ने फिर से अपना रुख फिल्मों की ओर कर लिया. और एक के बाद एक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया.
कैनाज को बॉलीवुड में फिल्म 'वेक अप सिड' से ब्रेक मिला लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'रागिनी MMS' में काम किया. इस हॉरर
फिल्म में कैनाज ने रागिनी का रोल अदा किया था.
कैनाज ने 2010 में फिल्म 'पाठशाला' और 2012 में फिल्म 'चलो ड्राइवर' में भी एक्टिंग की.
2011 में रिलीज हुई फिल्म 'रागिनी MMS' का सीक्वल फिल्म 'रागिनी MMS 2' इस साल रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर हिट रही इस फिल्म में कैनाज एक बार
फिर नजर आईं. हालांकि इस फिल्म में लीड रोल में सनी लियोन थीं.
कैनाज ने करीब 6 सालों तक डांस कोरियोग्राफर शामक डावर से डांस ट्रेनिंग ली है.
हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी, गुजराती, जर्मन और थोड़ी बहुत फ्रैंच भाषा बोलने वाली इस अदाकारा ने इस साल एक तमिल फिल्म में भी काम किया है.
फिल्मों के अलावा कैनाज ने टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया. कैनाज 'किस्मत' नाम के टीवी सीरियल में नजर आईं.
2103 में कैनाज ने पेशे से डॉक्टर उर्वक्श से शादी की.
डांस और एक्टिंग करने के अलावा कैनाज खुद को फिट रखने के लिए योगा करती हैं.