शाहिद कपूर , सैफ अली खान और कंगना रनोत इन इन दिनों अपनी फिल्म 'रंगून' का प्रमोशन जोर शोर पर है. अब यह तिकड़ी दिल्ली में भी नजर आई.
इस दौरान सैफ कैजुअल तो कंगना विंटेज क्लासी अंदाज में दिखीं.
वहीं शाहिद कपूर कुर्ता स्टाइल शर्ट और रग्ड जीन्स में काफी हैंडसम लग रहे थे.
फिल्म की प्रमोशन के लिए कंगना ने अपने लुक्स के साथ अच्छा एक्सपेरिमेंट किया है.
अफवाहों के विपरीत, प्रमोशन के समय शाहिद और सैफ की बॉन्डिंग अच्छी थी.
सैफ ने इवेंट के दौरान पिक्चर्स के अच्छे पोज दिए.
विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस हफ्ते की 24 तारीख को रिलीज हो रही है.
Pictures- Yogen Shah