मुंबई में फिल्मफेयर प्री अवॉर्ड्स नाइट का आयोजन हुआ. इसमें बॉलीवुड के अधिकांश सितारों ने शिरकत की. यह अवॉर्ड फंक्शन 31 जनवरी को यशराज स्टूडियोज में होगा.
प्री अवॉर्ड्स नाइट में प्रियंका चोपड़ा, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, तब्बू, रितेश देशमुख, जूही चावला सहित कई जाने माने सितारे पहुंचे.
कैमरे को पोज देतीं गौहर खान.
प्रियंका चोपड़ा बहुत ही खूबसूरत व्हाइट हाई लो ड्रेस में इस पार्टी में पहुंची.
कैमरे को पोज देतीं प्रियंका चोपड़ा.
तनीषा मुखर्जी भी इस इवेंट में शामिल हुईं.
आलिया भट्ट इस मौके पर व्हाइट पहने ही पहुंची. आलिया इस साल फिल्म 'हाईवे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटगरी में नॉमिनेटेड हैं.
इस इवेंट में वाणी कपूर भी पहुंची.
श्रेया सरन एथनिक स्टाइल में बहुत खूबसूरत नजर आईं.
रितेश देशमुख कूल अंदाज में कैमरे को पोज देते हुए.
अली फजल और सपना पब्बी का कैमरे के लिए स्पेशल पोज. दोनों फिल्म 'खामोशियां' में साथ नजर आएंगे.
दीया मिर्जा अपने पति साहिल सांगा के साथ इस इवेंट में पहुंची.
शाहिद कपूर को फिल्म 'हैदर' के लिए इस बार कई अवॉर्ड्स मिले हैं.
करण जौहर और तब्बू भी इस इवेंट में साथ पहुंचे. दोनों ही ब्लैक पहने हुए थे.
राजकुमार राव कैमरे को पोज देते हुए.
किआरा आडवाणी कूल अंदाज में कैमरे को पोज देते हुए.
जूही चावला को भी इस इवेंट में देखा गया.
तब्बू ने इस मौके के लिए ब्लैक गाउन चुना. अधिकांश सितारे ब्लैक या व्हाइट में ही नजर आए.
रोनित रॉय अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे.
इवेंट 31 जनवरी को मुंबई के यशराज स्टूडियोज में होगा.
वीर दास कुछ रंगीन अंदाज में इस इवेंट में पहुंचे.
मनीष मल्होत्रा अपने खास अंदाज में.
विजेंद्र गुप्ता भी फिल्मफेयर प्री अवॉर्ड नाइट में पहुंचे.
साकिब सलीम भी इस इवेंट में पहुंचे.
जैकी भगनानी कूल अंदाज में कैमरे को पोज देते हुए.
नील नितिन मुकेश भी इस इवेंट में पहुंचे.
रिचा चड्ढा पिंक साड़ी पहने इस इवेंट में पहुंची.