scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस डायरेक्टर की 'पलटन' से भागे अभिषेक बच्चन, शूटिंग से पहले छोड़ी फिल्म

इस डायरेक्टर की 'पलटन' से भागे अभिषेक बच्चन, शूटिंग से पहले छोड़ी फिल्म
  • 1/9
ऐतिहासिक फिल्म बॉर्डर बनाने वाले जेपी दत्ता का आज जन्मदिन है. वह अपनी वॉर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने हिंदी सिनेमा को बॉर्डर,  LoC करगिल, रिफ्यूजी, उमराव जान जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं. अपनी सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के बाद अब वे एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी कर रह हैं. मल्टीस्टारर फिल्म पलटन के साथ वह बड़े पर्दे को देशभक्ति के रंग में रंगने वाले हैं.

इस डायरेक्टर की 'पलटन' से भागे अभिषेक बच्चन, शूटिंग से पहले छोड़ी फिल्म
  • 2/9
हाल ही में जेपी दत्ता ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था. जिसमें सेना के अधिकारियों के नाम वाले बिल्ले टंगे नजर आए. उन्होंने स्टारकास्ट के बारे में भी जानकारी दी थी. लेकिन कुछ दिनों बाद एक दुखद खबर आई कि लीड एक्टर अभिषेक बच्चन ने शूटिंग से पहले फिल्म छोड़ दी है.
इस डायरेक्टर की 'पलटन' से भागे अभिषेक बच्चन, शूटिंग से पहले छोड़ी फिल्म
  • 3/9

जूनियर बच्चन ने बिना वजह बताए उनकी मोस्टअवेटेड फिल्म पलटन छोड़ दी. उन्होंने फिल्म यूनिट के शूटिंग के लिए लद्दाख रवाना होने से 24 घंटे पहले प्रोजेक्ट से वॉकआउट किया. अभिषेक के इस फैसले से मेकर्स सकते में आ गए. उनकी बेटी निधि दत्ता ने कहा कि अभिषेक ने अपनी निजी वजहों के चलते फिल्म छोड़ी.
Advertisement
इस डायरेक्टर की 'पलटन' से भागे अभिषेक बच्चन, शूटिंग से पहले छोड़ी फिल्म
  • 4/9
बताते चलें कि अभिषेक ने जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साल 2000 की रिलीज फिल्म रिफ्यूजी में अभिषेक के साथ करीना कपूर भी थीं.
इस डायरेक्टर की 'पलटन' से भागे अभिषेक बच्चन, शूटिंग से पहले छोड़ी फिल्म
  • 5/9
खबर है कि पलटन के लिए अभिषेक का रोल एक्टर हर्षवर्धन राणे को ऑफर किया गया है. हर्षवर्धन ने फिल्म सनम तेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
इस डायरेक्टर की 'पलटन' से भागे अभिषेक बच्चन, शूटिंग से पहले छोड़ी फिल्म
  • 6/9
जेपी दत्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म पलटन एक वॉर फिल्म है. जो 60 के दशक में हुए इंडो-चाइना युद्ध पर बन रही है. इसमें सोनू सूद, पुलकित सम्राट, अर्जुन रामपाल, सुनील शेट्टी, जिम्मी शेरगिल, गुरमीत चौधरी, लव सिन्हा और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे.
इस डायरेक्टर की 'पलटन' से भागे अभिषेक बच्चन, शूटिंग से पहले छोड़ी फिल्म
  • 7/9
उनकी मोस्ट पॉपुलर फिल्म बॉर्डर के 20 साल पूरे होने के मौके पर हाल ही में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट इकट्ठा हुई थी. इस मौके पर दत्ता ने फिल्म से जुड़ी बातें शेयर कीं. उन्हें बॉर्डर के लिए 1998 में नेशनल अवॉर्ड मिला है.

इस डायरेक्टर की 'पलटन' से भागे अभिषेक बच्चन, शूटिंग से पहले छोड़ी फिल्म
  • 8/9
शुरूआत से ही जेपी दत्ता की खास दिलचस्पी वॉर फिल्मों में रही है.उन्होंने क्षत्रिय, हथियार, बंटवारा, गुलामी, सरहद जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया है.
इस डायरेक्टर की 'पलटन' से भागे अभिषेक बच्चन, शूटिंग से पहले छोड़ी फिल्म
  • 9/9
जेपी दत्ता ने फिल्म एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी से शादी की है. उनकी दो बेटियां निधि और सिद्धी हैं. निधि दत्ता उनकी फिल्म पलटन से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement