कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आईं थी कि सलमान खान ने कपिल के शो पर जाने से मना कर दिया है लेकिन अब खुशखबरी यह है कि भाईजान को आप
जल्द इस शो के आने वाले एपिसोड में देखेंगे. आखिरकार सलमान खान ने कॉमेडी किंग कपिल के शो पर जाने का मन बना ही लिया. सलमान खान
अनुष्का संग इस शो में सेट पर पहुंचे और शूटिंग भी की. सलमान और अनुष्का की अपने शो पर मौजूदगी देख कपिल शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
ताजा खबरों की मानें तो सलमान खान को कपिल के शो पर अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' के प्रमोशन करने के लिए आदित्य चोपड़ा ने मनाया है.
दरअसल कपिल और कलर्स के बीच हुए विवाद की वजह से सलमान उनके शो पर जाने से कतरा रहे थे. ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान कलर्स चैनल पर
आने वाले रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ को होस्ट करते हैं. ऐसे में सलमान नहीं चाहते थे कि जैसे मीका के कपिल के शो में जाने से कॉन्ट्रोवर्सी हुई वैसा ही
कुछ उनके साथ भी हो.
'द कपिल शर्मा शो' की पूरी टीम सलमान खान के सेट पर आने से बेहद खुश नजर आई. एक्टर सुनिल ग्रोवर ने सलमान संग क्लिक की गई सेल्फी भी
अपने फैन्स के साथ शेयर की.
कपिल के शो पर अपनी फिल्म 'सुल्तान' के' प्रमोशन के लिए अनुष्का ने इस आउटफिट को चुना और इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.