scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तस्वीरों में Bigg Boss के घर का पहला दिन

तस्वीरों में Bigg Boss के घर का पहला दिन
  • 1/9
बिग बॉस-7 का सफर शुरू हो गया है. इस बार कहानी जन्नत बनाम जहन्नम की है. घर में घुसते ही घर के सदस्यों की आह और वाह निकलेंगी. प्रत्युषा जहन्नम वाले हिस्से में हैं और वहां पर हेजल ने उन्हें देसी शौचालय से रू-ब-रू कराया. प्रत्युषा यह देखकर हैरान रह जाती हैं कि वाशरूम में तो कोई नल ही नहीं है. असली दुखों का पहाड़ तब टूटता है, जब उन्हें पता चलता है कि यहां तो ठंडे पानी से नहाना पड़ेगा. दूसरी ओर कन्फेशन रूम में तनिषा इस बात पर अफसोस जताती हैं कि उन्हें अपूर्वा को उनकी पत्नी शिल्पा से अलग करना पड़ा है.
तस्वीरों में Bigg Boss के घर का पहला दिन
  • 2/9
प्रत्युषा फर्श पर झाड़ू लगाने का काम किया तो कुशल गद्दे सही किए. अपूर्वा ने टॉयलेट साफ करने का काम लिया, जबकि एली पानी भरने में मदद करती हैं. लव बर्ड्स अपूर्वा और शिल्पा प्यार भरी बातें करते हैं और तारों के बीच एक-दूसरे को चूमते भी हैं. अरमान सब का नेतृत्व करते हैं और देखते हैं कि काम ठीक ढंग और आपसी सौहार्द्र से हो जाए.
तस्वीरों में Bigg Boss के घर का पहला दिन
  • 3/9
वार्डन की वेकअप कॉल आती है और वे सबका हाउस में स्वागत करती हैं. शिल्पा, गौहर और अनिता किचन की ड्यूटी लेती हैं और जन्नत तथा जहन्नम वासियों के लिए खाना बनाने लगती हैं. दूसरी ओर, जहन्नम वाले हिस्से में, सब मिलकर घर की सफाई के लिए जुटते हैं और अलग-अलग काम बांट लेते हैं.
Advertisement
तस्वीरों में Bigg Boss के घर का पहला दिन
  • 4/9
जैसे दिन-दिन आगे बढ़ता है, बिग बॉस नॉमिनेशन प्रोसेस की घोषणा कर देते हैं, जहां जन्नत में रहने वाले घर वालों को जहन्नम में रहने वाले दो सदस्यों को नॉमिनेट करने के लिए कहा जाता है.
तस्वीरों में Bigg Boss के घर का पहला दिन
  • 5/9
नॉमिनेशन प्रोसेस के दौरान अनिता रो पड़ती हैं और दुखी और तनाव में नजर आती हैं. जब बिग बॉस उनसे इसकी वजह पूछते हैं, तो वे कुछ भी कहने से इनकार कर देती हैं.
तस्वीरों में Bigg Boss के घर का पहला दिन
  • 6/9
वीजे एंडी के थिरकने पर हेजल कीच भी खुद का थिरकने से रो नहीं पाईं.
तस्वीरों में Bigg Boss के घर का पहला दिन
  • 7/9
लव बर्ड्स अपूर्वा और शिल्पा ने पहले ही दिन प्यार भरी बातें की और तारों की छांव के बीच एक-दूसरे को किस भी किया.
तस्वीरों में Bigg Boss के घर का पहला दिन
  • 8/9
दिन का अंत बिग बॉस की घोषणा के साथ होता है. वे एंडी और शिल्पा को एक टास्क देते हैं जिसके तहत उन्हें नॉमिनेटेड सदस्यों से बिग बॉस के हाउस में आने का उनका उद्देश्य पता लगाना होगा. बिग बॉस-7 दिलचस्प रहने वाला है क्योंकि हर दिन के साथ कोई नया रहस्य खुलेगा.
तस्वीरों में Bigg Boss के घर का पहला दिन
  • 9/9
नॉमिनेशंस के बाद तनिषा और कुशल आपस में बातें करते हैं और कुशल मानता है कि उसे शराब पीने की लत है. तनिषा उन्हें सलाह देती हैं कि वे इस लत से अपना पीछा छुड़ाएं, क्योंकि यह खतरनाक है. बाद में एंडी सबको डांस भी करके दिखाते हैं और सिखाते भी हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement